बजट तभी सार्थक जब दिखे बदलाव : वित्त मंत्री
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि झारखंड का निर्माण यहां के लोगों के विकास के लिए हुआ था.
रांची. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि झारखंड का निर्माण यहां के लोगों के विकास के लिए हुआ था. कोई भी बजट तभी सार्थक होता है, जब वह सामाजिक और आर्थिक विकास की दिशा में बदलाव दिखाये. ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों का संतुलित विकास, बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास, कृषि योग्य भूमि का उपयोग और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण ही एक स्वस्थ समाज की नींव है. वित्त मंत्री राजधानी में झारखंड सीएसओ फोरम और झारखंड फोर्सेस के संयुक्त तत्वावधान में ‘झारखंड में विकास प्राथमिकताओं पर संवाद’ में बोल रहे थे. तकनीकी सत्र का संचालन सिन्नी की स्टेट हेड तन्वी झा ने किया. नेशनल फोर्सेस की राजश्री घोष, वात्सल्य इंस्टीट्यूट की निदेशक डॉ एकता रॉय, समर्पण के शंकर लाल राणा और अन्य प्रतिनिधियों ने बच्चों के विकास से जुड़ी चुनौतियों और भविष्य की दिशा पर चर्चा की. अनीता सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया. उद्घाटन सत्र में झारखंड सीएसओ फोरम के बलराम ने परामर्श की पृष्ठभूमि और उद्देश्य साझा किया. नीरज कुमार सिंह ने पूर्व सिफारिशों और उन पर हुई सरकारी कार्रवाई की स्थिति प्रस्तुत की. नेहा प्रसाद ने राज्य की आर्थिक स्थिति की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
