भैया-बहनो ने मॉडल कर दिये अपनी वैज्ञानिक सोच का परिचय

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पुरानी राय में बुधवार को विज्ञान सह कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

By JITENDRA RANA | November 26, 2025 7:47 PM

पिपरवार. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पुरानी राय में बुधवार को विज्ञान सह कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. पीओ जितेंद्र कुमार सिंह व पीएनबी बचरा शाखा के मैनेजर विक्रम कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर भैया-बहनो ने 103 मॉडल लगा कर अपनी वैज्ञानिक सोच का परिचय दिया. मॉडलों में स्मार्ट सिटी, एंटी अलार्म फोर ड्राइवर, ऑटोमेटिक वर्किंग ब्रिज बूम, स्टीम इंजन, वाटर एंड एयर पॉल्यूशन, वोल्केनो, वाटर साइकिल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, एटीएम मशीन, वाटर फॉल, न्यूक्लियर पावर, ग्लोबल वार्मिंग आदि शामिल थे. अतिथियों ने सभी मॉडल का एक-एक कर निरीक्षण किया. भैया-बहनो से मॉडल की कार्य-प्रणाली व सिद्धांतों की जानकारी ली. ऑटोमैटिक वर्किंग ब्रिज बूम मॉडल बनाने वाली ग्रुप को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. वहीं, एंटी अलार्म सिस्टम मॉडल ग्रुप को द्वितीय व स्मार्ट सिटी मॉडल ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इस अवसर पर पीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और तार्किक चिंतन को प्रोत्साहन मिलता है. उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की. मौके पर प्रधानाचार्य गणेश महतो, शिक्षक सहित काफी संख्या में भैया-बहन व उनके अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है