उत्तरी झारखंड के बोकारो जिले से नक्सलवाद का हो गया सफाया, बोले गृह मंत्री अमित शाह
Jharkhand Naxal Encounter: गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तरी झारखंड के बोकारो जिले को नक्सलवाद से मुक्त घोषित कर दिया है. हजारीबाग जिले में एक मुठभेड़ में 3 शीर्ष माओवादियों के मारे जाने की जानकारी मिलने के बाद गृह मंत्री ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर इसकी घोषणा की.
Table of Contents
Bokaro District Naxal Free: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि उत्तरी झारखंड के बोकारो जिले से नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया हो गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरा देश भी नक्सलवाद की समस्या से मुक्त हो जायेगा. केंद्रीय मंत्री ने झारखंड के हजारीबाग जिले में भाकपा माओवादियों के 1 करोड़ रुपए के इनामी सेंट्रल कमेटी के सदस्य समेत 3 शीर्ष नक्सलियों की मुठभेड़ में हुई मौत के बाद ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि मारे गये नक्सलियों में सहदेव सोरेन उर्फ परवेश, रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल और बिरसेन गंझू उर्फ रामखेलावन शामिल हैं. इस ऑपरेशन के बाद उत्तरी झारखंड के बोकारो क्षेत्र से नक्सलवाद पूरी तरह से समाप्त हो गया है.
CRPF ने दी नक्सलियों के खिलाफ सफलता की जानकारी
इससे पहले, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सोमवार को सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को मिली इस बड़ी सफलता की जानकारी दी. सीआरपीएफ के एक्स हैंडल से लिखा गया- झारखंड में बहुत बड़ी सफलता. चूना पाथर ओपी क्षेत्र में जमकर गोलीबारी हुई. 209 कोबरा, सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के बहादुर जवानों ने 3 शीर्ष नक्सली कमांडरों को मार गिराया. इसमें सेंट्रल कमेटी के सदस्य सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश पर 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था.
आज झारखंड के हजारीबाग में CRPF की कोबरा बटालियन और राज्य पुलिस की ज्वाइंट टीम को एंटी नक्सल ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है. इस अभियान में एक करोड़ रुपए का इनामी कुख्यात नक्सली कमांडर सहदेव सोरेन उर्फ परवेश को ढेर कर दिया गया है. साथ ही, 2 अन्य इनामी नक्सलियों- रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल और बिरसेन गांझू उर्फ रामखेलावन को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया. इस ऑपरेशन के बाद उत्तरी झारखंड के बोकारो क्षेत्र से नक्सलवाद पूरी तरह से समाप्त हो गया है. जल्द ही पूरा देश नक्सलवाद की समस्या से मुक्त होगा.
अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा- झारखंड में मिली बड़ी कामयाबी
इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों का सफाया करने वाले बहादुर जवानों की तारीफ करते हुए लिखा, ‘आज झारखंड के हजारीबाग में CRPF की कोबरा बटालियन और राज्य पुलिस की ज्वाइंट टीम को एंटी नक्सल ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है. इस अभियान में 1 करोड़ का इनामी कुख्यात नक्सली कमांडर सीसीएम सहदेव सोरेन उर्फ परवेश को मार गिराया गया.’
झारखंड में लगातार जारी है एंटी नक्सल ऑपरेशन
झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार जारी है. इससे पहले रविवार को पलामू में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के उग्रवादी को मुठभेड़ में मार गिराया था. इसके बाद हजारीबाग जिले में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 3 माओवादयों को मार गिराया. इनमें से एक पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Bokaro District Naxal Free: पांतितीरी जंगल में सुबह 6 बजे हुई मुठभेड़
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोरहर थाना क्षेत्र के पांतितीरी जंगल में सुबह करीब 6 बजे प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सहदेव सोरेन के दस्ते और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी. झारखंड पुलिस के महानिरीक्षक (ऑपरेशन) और प्रवक्ता माइकल राज एस ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान एक करोड़ के इनामी माओवादी सहदेव सोरेन और 2 अन्य माओवादियों के शव बरामद हुए हैं. सहदेव उर्फ प्रवेश प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय समिति का सदस्य था.
रघुनाथ पर 25 लाख और बीरसेन पर 10 लाख का था इनाम
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नक्सल ऑपरेशन में मारे गये 2 अन्य लोगों की पहचान रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल और बीरसेन गंझू के रूप में हुई है. आईजी (ऑपरेशन) ने कहा, ‘रघुनाथ संगठन का विशेष क्षेत्र समिति सदस्य था और उस पर 25 लाख रुपये का इनाम था, जबकि गंझू क्षेत्रीय समिति का सदस्य था और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था.’
बोकारो और गिरिडीह सीमा पर जंगल में हुई मुठभेड़
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में कई हथियार बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि एक खुफिया रिपोर्ट के आधार पर कोबरा, हजारीबाग और गिरिडीह जिले के पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर बोकारो और गिरिडीह जिलों की सीमा पर स्थित पांतितीरी जंगल में एक संयुक्त अभियान चलाया गया. जैसे ही संयुक्त बल जंगल में पहुंचा, माओवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में 3 माओवादी मारे गये. सर्च ऑपरेशन जारी है.
रविवार को मारा गया था 5 लाख का इनामी तूफान जी
रविवार को प्रतिबंधित उग्रवादी समूह तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) का स्वयंभू उप-जोनल कमांडर मुखदेव यादव (40) उर्फ तूफान जी झारखंड के पलामू जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। उस पर 5 लाख रुपये का इनाम था.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand News: हजारीबाग में एनकाउंटर, तीन बड़े नक्सली ढेर, एक पर था 1 करोड़ का इनाम
झारखंड के पलामू में नक्सली मुखदेव यादव ढेर, 5 लाख का था इनाम
