सिविल सोसायटी के 32वें रक्तदान शिविर 33 यूनिट रक्त संग्रह

डीएवी खलारी में सिविल सोसायटी द्वारा आयोजित 32वां रक्तदान शिविर लगाया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2025 8:13 PM

डकरा. प्रखंड में शिक्षा का एक बड़ा केंद्र डीएवी खलारी द्वारा शिक्षा के साथ-साथ रक्तदान जैसा आयोजन कर समाजसेवा के क्षेत्र में जो योगदान दे रहे हैं, वह अतुलनीय है. बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के साथ थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को जीवन प्रदान करने का जो काम विद्यालय परिवार कर रहा है, वह समाज के लिए एक बड़ा संदेश है. ये बातें खलारी सीओ प्रणव अम्बष्ट ने कही. वह शनिवार को डीएवी खलारी में सिविल सोसायटी द्वारा आयोजित 32वां रक्तदान शिविर को बतौर मुख्य अतिथि उदघाटन करने के बाद बोल रहे थे. भगवान बिरसा मुंडा और एकीकृत बिहार राज्य में लगभग 200 डीएवी स्कूल खोलवाने का श्रेय के लिए याद किए जाने वाले नारायण दास ग्रोवर के जयंती एवं झारखंड स्थापना दिवस पर शनिवार को विद्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. शिविर में मुख्य अतिथि प्रणव अम्बष्ट, प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार, कंचन सिंह सहित कुल 33 लोगों ने रक्तदान कर अपना योगदान दिया. सदर अस्पताल रांची की ब्लड बैंक टीम द्वारा रक्त लेने के पूर्व जरूरी जांच की गयी. इस अवसर पर डॉ इरसाद, पीओ अनुज कुमार, दीपक कुमार, सीमा कुमार, संजय कुमार सिंह, राजन सिंह राजा, अशोक राम, धीरेन्द्र प्रसाद, शत्रुंजय सिंह, सुधीर राय, रंजन सिंह सहित विद्यालय परिवार से जुड़े लोग और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए.

डीएवी खलारी शिक्षा और जीवनदान जैसे क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है : सीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है