Political news : भाजपा का सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से, कई कार्यक्रम होंगे

भारत के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण पखवाड़ा, चार महापुरुषों ने लिया जन्म : डॉ राधामोहन अग्रवाल

By RAJIV KUMAR | September 5, 2025 12:21 AM

रांची.

प्रदेश भाजपा की ओर से 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक पूरे राज्य में सेवा पखवाड़ा मनाया जायेगा. इसके तहत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित होंगे. साथ ही बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जायेगा. इसके अलावा प्रदेश भर में स्वास्थ्य शिविर प्रबुद्ध जन सम्मेलन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चित्र प्रदर्शिनी, प्रबुद्ध जन सम्मेलन, मंडल स्तर पर रक्तदान शिविर, पौधरोपण, विशिष्ट जन सम्मान कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. सभी संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल प्रतियोगिता भी आयोजित होगी.गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में सेवा पखवाड़ा को लेकर आयोजित कार्यशाला में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद राधामोहन अग्रवाल ने कहा कि17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का 75 वां जन्मदिन है. 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय व दो अक्टूबर को महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती है. उन्होंने कहा कि यह अद्भुत संयोग है कि इस पखवाड़े में जन्म लेने वाले सभी महापुरुष अंत्योदय के पथिक हैं. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में रिकॉर्ड स्तर पर जन भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया. बैठक में डॉ रविंद्र कुमार राय, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, विधायक चंपाई सोरेन, सांसद दीपक प्रकाश, आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, राकेश प्रसाद, आरती कुजूर, विकास प्रीतम सिन्हा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है