Political news : जनता की सेवा ही लक्ष्य, लोकतंत्र को मजबूत कर रही भाजपा : बाबूलाल
17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलनेवाले सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक.
रांची.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा का राजनीतिक लक्ष्य सत्ता सुख नहीं, बल्कि सत्ता के माध्यम से जनता की सेवा करना है. एक तरफ इंडिया गठबंधन लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाओं का गला घोंट रहा है. वहीं, भाजपा अपने सेवा कार्यक्रमों के माध्यम से जनभागीदारी बढ़ाते हुए लोकतंत्र को मजबूत कर रही है. श्री मरांडी पार्टी कार्यालय में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा के अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष व प्रभारी के साथ बैठक कर रहे थे. पार्टी 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनायेगी.प्रधानमंत्री का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा है
श्री मरांडी ने कहा कि पार्टी विभिन्न सांगठनिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच जाकर सेवा का कार्य करती है. उसी के तहत 17 सितंबर (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन) से दो अक्तूबर (महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती) तक सेवा पखवाड़ा मनाया जायेगा. श्री मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल गांव व गरीबों की सेवा से भरा पड़ा है. उन्होंने देश में उपलब्धियों का पहाड़ खड़ा किया है. कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता की आशा और आकांक्षा केवल भाजपा है. हमें कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच बार-बार जाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वच्छता, पौधरोपण, रक्तदान, जल संरक्षण व स्वदेशी आंदोलन में जनभागीदारी लगातार बढ़ रही है.
कार्यों का बंटवारा किया जायेगा
प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत पदाधिकारियों के बीच कार्यों का वितरण किया गया है. प्रदेश स्तरीय सात लोगों की टोली बनायी गयी है. सेवा पखवाड़ा के तहत अलग-अलग दिन पार्टी कई तरह के कार्यक्रम व प्रतियोगिता का आयोजन करेगी. बैठक में सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, कालीचरण सिंह, मनोज कुमार सिंह, बालमुकुंद सहाय, विकास प्रीतम, गणेश मिश्र, नीलकंठ सिंह मुंडा, राकेश प्रसाद, भानु प्रताप शाही, सीमा पासवान, दुर्गा मरांडी, सरोज सिंह, नंदजी प्रसाद, हेमंत दास, शिवपूजन पाठक, राहुल अवस्थी, योगेंद्र प्रताप सिंह, शशांक राज आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
