Political news : भाजपा 10 से 14 अगस्त तक सभी मंडलों में निकालेगी तिरंगा यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इस वर्ष भी भाजपा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन करेगी.

By RAJIV KUMAR | August 2, 2025 10:15 PM

रांची.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इस वर्ष भी भाजपा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन करेगी. यह जानकारी कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक एवं महामंत्री मनोज कुमार सिंह ने दी. कार्यक्रम के लिए नंदजी प्रसाद, शशांक राज, बबलू भगत और सीमा सिंह को सह संयोजक बनाया गया है. श्री सिंह ने बताया कि तैयारियों को लेकर तीन से पांच अगस्त तक विभिन्न जिलों में और छह से 10 अगस्त तक मंडलों में कार्यशाला आयोजित होगी. इसमें प्रदेश के नेता शामिल होंगे. स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त को पार्टी विभाजन विभीषिका दिवस भी मनायेगी. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी तीन अगस्त को रांची महानगर की बैठक में शामिल होंगे, जबकि संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह पांच अगस्त को रामगढ़ की बैठक में शामिल होंगे. इनके अलावा तीन अगस्त को प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू लोहरदगा, डॉ प्रदीप वर्मा रांची ग्रामीण जिला, चार अगस्त को प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह लातेहार में, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद छह अगस्त को जमशेदपुर महानगर, विकास प्रीतम पांच अगस्त को चतरा, आरती कुजूर खूंटी, बड़ कुंवर गगराई पूर्वी सिंहभूम, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी धनबाद महानगर और ग्रामीण की कार्यशाला में शामिल होंगे. 10 से 14 अगस्त तक सभी मंडलों में तिरंगा यात्रा आयोजित होगी. 12 से 14 अगस्त तक शहीद स्मारकों, प्रतिमाओं पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों, प्रतिष्ठानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा फहराने का आग्रह किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है