Political news : भाजपा को जनता का भरोसा नहीं पच रहा : कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दुबे ने भाजपा प्रवक्ता के बयान पर पलटवार किया है.

By RAJIV KUMAR | November 23, 2025 11:25 PM

रांची.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दुबे ने भाजपा प्रवक्ता के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि गजनी मोड में काम करने की आदत भाजपा की है, जिसे अपनी ही जुमलेबाजी 15 लाख, दो करोड़ नौकरियां, काला धन, रोजगार, एमएसपी कुछ याद नहीं रहता है. कहा : झारखंड की जनता सब जानती है कि भाजपा की राजनीति सिर्फ भूल, भ्रम और झूठे आरोपों पर चलती है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जनता के लिए बनाया गया है, न कि भाजपा के लिए. उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी राजनीतिक निराशा को ढंकने के लिए योजनाओं पर हमला कर रही है. जबकि, धरातल पर लोगों को राहत देने का काम लगातार चल रहा है. उन्होंने कहा कि जिनको 10 साल की अपनी केंद्र सरकार का एक भी वादा याद नहीं, वे याददाश्त का प्रमाणपत्र बांट रहे हैं. वहीं, भाजपा द्वारा उठाये गये आंकड़ों पर भी जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गठबंधन सरकार गिनती नहीं, काम करती है. हर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता का भरोसा पच नहीं रहा है. श्री दुबे ने कहा कि भाजपा जिस तरह गजनी गवर्नेंस कह कर प्रहार कर रही है. असल में जनता ने ही भाजपा को गजनी पार्टी घोषित कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है