Political news : झूठ और सत्ता लालसा के सहारे राजनीति कर रही भाजपा : झामुमो

भाजपा नेताओं के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, हेमंत सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

By RAJIV KUMAR | September 11, 2025 8:10 PM

रांची.

भाजपा के राज्यव्यापी प्रदर्शन पर झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा बिना तथ्यों के हेमंत सरकार को बदनाम करने की नाकाम कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है. वह सिर्फ अफवाह और भ्रम फैलाकर राजनीति करना चाहते हैं. श्री पांडेय ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में कहा कि विपक्ष इसे भ्रामक ढंग से पेश कर रहा है. सूर्या का आपराधिक रिकॉर्ड था और उसके खिलाफ कई मामलों की जानकारी पहले ही सार्वजनिक की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस घटना को आदिवासी समाज से जोड़कर जनता को गुमराह कर रही है, जबकि सरकार ने इस मामले में पारदर्शी जांच सुनिश्चित की है. उन्होंने कहा कि भाजपा को राज्य की जांच एजेंसी पर भरोसा नहीं है. केवल केंद्रीय एजेंसियों पर ही आखिर भाजपा को भरोसा क्यों है, ये जग जाहिर हो चुका है. ऐसे प्रपंचों से जूझते हुए हेमंत सोरेन जी देश के सबसे सशक्त आदिवासी नेता बनकर राष्ट्रीय राजनीति में चमक रहे हैं.

रिम्स-2 परियोजना को भाजपा गलत तरीके से प्रस्तुत कर रही है

उन्होंने कहा कि विपक्ष सत्ता की भूख से प्रेरित होकर प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं में आपसी मतभेद और द्वेष इस बात का प्रमाण है कि उन्हें जनता की आकांक्षाओं की कोई परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि नगड़ी में रिम्स-2 परियोजना को भाजपा गलत तरीके से प्रस्तुत कर रही है. यह परियोजना राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करेगी और रैयतों को उचित मुआवजा दिया जा रहा है. भाजपा किसानों के नाम पर झूठ फैलाकर विकास रोकने की कोशिश कर रही है. श्री पांडेय ने कहा कि हेमंत सरकार सबके सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के लिए काम कर रही है. भाजपा नेताओं को चाहिए कि वे जनता को गुमराह करने से पहले अपने शासनकाल के घोटालों और वादाखिलाफी का हिसाब दें. उन्होंने स्पष्ट कहा कि हेमंत सरकार विकास और न्याय के एजेंडे पर अडिग है और झूठ की राजनीति को जनता पहले भी नकार चुकी है और आगे भी नकारेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है