Political news : भाजपा कार्यकर्ता आज रामनवमी व पार्टी का स्थापना दिवस एक साथ मनायेंगे

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि इस वर्ष भाजपा का 46वां स्थापना दिवस और रामनवमी छह अप्रैल को है.

By RAJIV KUMAR | April 5, 2025 6:54 PM

रांची. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि इस वर्ष भाजपा का 46वां स्थापना दिवस और रामनवमी छह अप्रैल को है. भाजपा कार्यकर्ता दोनों उत्सव को धूमधाम से मनायेंगे. डॉ राय शनिवार को सरिया गिरिडीह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि श्री राम भारत की आत्मा हैं और भाजपा उस सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की विचारधारा को मजबूत कर रही है. अंत्योदय का विचार राम के आदर्शों व रामकाज को आगे बढ़ाने वाला है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश को नयी दिशा दी है. अटल बिहारी वाजपेयी व नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में ऐसे कार्य व लोक कल्याणकारी निर्णय हुए, जो आजाद भारत में पहले नहीं हुए थे.

लोगों को भाजपा से जोड़ने की अपील

उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री रामजन्म भूमि की मुक्ति और रामलला के भव्य मंदिर निर्माण, तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं की मुक्ति, धारा 370 की समाप्ति से राष्ट्र की एकात्मता की मजबूती, वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक से गरीब मुस्लिम के लिए मार्ग प्रशस्त करना, 33 प्रतिशत महिला आरक्षण कानून, गांव, गरीब, किसान को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना जैसे निर्णयों के साथ भारत की यात्रा चांद तक सफल हुई है. उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी पंच निष्ठा और अंत्योदय के विचारों को जन-जन तक पहुंचायें और जो अभी तक भाजपा से नहीं जुड़े हैं, उन्हें जोड़ें भी. डॉ राय ने छह से 13 अप्रैल तक पार्टी द्वारा चलाये जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि छह अप्रैल को पार्टी कार्यालय में एवं घरों पर कार्यकर्ता पार्टी का ध्वज लगायेंगे. सात से 12 अप्रैल तक मंडल, वार्ड, पंचायत, जिला व प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा गांव/बस्ती चलो अभियान चलाया जायेगा. अभियान के दौरान मंदिरों, जलाशयों व स्कूलों जैसे सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाये जायेंगे.

अस्पतालों का दौरा करेंगे कार्यकर्ता

कार्यकर्ता स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र व अस्पताल का दौरा कर स्थितियों का जायजा लेंगे. गांव व मोहल्लों में यात्रा निकालकर चौपाल भी लगायेंगे और मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि आपातकाल, मीसा बंदी व कारसेवकों को सम्मानित करने भी कार्यक्रम किया जायेगा. प्रदेश स्तर पर बनी कमेटी में पूर्व विधायक अशोक भगत, प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह और कार्यसमिति सदस्य अमित कुमार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है