Bitotsav-23 में बैंड रिडल्स ने बिखेरा जलवा, रॉक और सूफी संगीत पर जमकर झूमे विद्यार्थी

राजधानी के दो प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान बीआइटी मेसरा और एक्सआइएसएस में कला की झंकार गूंजने लगी है. बीटोत्सव में शुक्रवार शाम संगीत संध्या में बैंड रिडल्स ने जलवा बिखेरा. रॉक और सूफी संगीत पर विद्यार्थी जमकर झूमते नजर आएं.

By Prabhat Khabar | February 11, 2023 9:30 AM

बीआइटी मेसरा के सबसे बड़े सांस्कृतिक उत्सव बीटोत्सव में शुक्रवार शाम संगीत संध्या में बैंड रिडल्स ने जलवा बिखेरा. इसने साड्डा हक…, रॉक ऑन…, यारा तेरी यारी…, बारिशें… तू सफर मेरा… और अभी चल रहा… जैसे गीत पेश किये. इसमें रॉक भी था और भावपूर्ण सूफी संगीत भी. परफॉरमेंस के दौरान आकाश दास के गीतों में सुरोदीप तालुकदार ने की-बोर्ड, सोमाय नंदी ने ड्रम्स, सौरव चक्रवर्ती ने गिटार और पुष्पक दत्ता ने बेस गिटार पर साथ दिया.

मार्केटिंग मेस्ट्रो

इसमें प्रतियोगियों के विपणन कौशल और विचारों को आंका गया. हर प्रतिभागी को उत्पाद सौंपे गए थे, जिसमें उन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं के लिए बाजार तैयार किया.

अभिनय

इसमें प्रतिभागी टीमों का मूल्यांकन उनके अभिनय, पटकथा-लेखन, संवाद-लेखन आदि के आधार पर किया गया.

हंट-ए-बिट

पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता क्लब द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता तीन राउंड में हुई. टीम ओनी चाल विजेता, टीम डाॅवुड फर्स्ट रनरअप और टाइटंस को सेकेंड रनरअप का खिताब मिला.

मास्टरशेफ

इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए. दूसरे राउंड में चार प्रतिभागियों ने क्वालिफाइ किया. गौरव विजेता बने. प्रेयल अमेता, योशिता धृति, आकाश रूपम एक्का दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान पर रहे.

Also Read: BIT मेसरा और XISS में युवा महोत्सव की हुई शानदार शुरुआत, दिखा टैलेंट का टशन

डेयर टू रेस एक्स होराइजन

इसमें 35 टीमों से 10 ने दूसरे दौर में प्रवेश किया. प्रतिभागियों ने रेसिंग कार सिमुलेशन सेटअप में बैठ कर एफ-1 रेसिंग गेम में एक लैप ड्राइव किया.

स्पिन-ए-स्टोरी

इस प्रतियोगिता में में कई चिट पर पात्रों, स्थानों और स्थितियां लिख कर रखा गया. प्रतिभागियों को उनमें से एक चिट उठाने को कहा गया.

इवेंट में हुई कड़ी टक्कर

बंदिश: फाइनल में 12 बैंड शामिल हुए. इसमें बैंड जेडी ने बाजी मारी, जिसने जीये क्यों, हर किसी को…गीत से दिल जीत लिया. वहीं, बैंड निर्विग को उपविजेता का खिताब मिला, जिसने भीगी भीगी सी ओ हसीना… गीत पेश किये. तीसरा स्थान बैंड मर्करी को मिला, जिसने समबडी टू लव गीत की प्रस्तुति दी.

Also Read: BIT मेसरा और जेवियर में आज से अगले चार दिनों तक युवा महोत्सव की धूम, सेलिब्रिटी नाइट में मचेगा धमाल

XISS का सांस्कृतिक उत्सव पनाश-2023

एक्सआइएसएस के दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव पनाश- 2023 का समापन शुक्रवार को हुआ. शाम ढलते ही सुर सजने लगे और नये पुराने गीतों ने समा बांधना शुरू किया. जरा जरा बहकता है, महकता है, आज तो मेरा तन बदन…, ओ रे पिया मेरा तरसे जिया…, तेरे मस्त मस्त दो नैन मेरे दिल का ले गये चैन…, गुलाबी आंखें जो तेरी देखीं शराबी ये दिल हो गया…, बन्नो रे बन्नो मेरी चली ससुराल… जैसे गीतों की शृंखला चली. फिर एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तों, ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों…, मेरे सपनों की रानी कब आयेगी तू…, तू आता है सीने में जब जब सांसें भरती हूं… जैसे गीतों ने शाम को गुलजार किया. इस दौरान एक्सआइएसएस की फैकल्टी ने भी परफॉर्म किया. इसके बाद वॉक द रैंप और डीजे नाइट का भी आयोजन हुआ. इस उत्सव में संत जेवियर्स कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड आदि के स्टूडेंट्स भी शामिल हुए. इस दौरान प्रणित झा मिस्टर पनाश और हर्षा पॉल को मिस पनाश का खिताब मिला. धनेश गोप और कृतिका रनरअप रहे.

इन्होंने मारी बाजी

रील मेकिंग : श्रेयस राजगढ़िया. फोटोग्राफी : स्वप्निल वर्मा. जिज्ञासा 2.0 : टीम मीटियोर्स प्रथम, टीम यूनिटम द्वितीय और टीम ऑप्टिमिस्ट्स तृतीय. नुक्कड़ नाटक : एक्सआइएसएस की टीम आवाज और संत जेवियर्स कॉलेज की टीम आरोहण संयुक्त विजेता. कॉरपोरेट सूप : मीटियोर्स प्रथम, कॉरपाेरेट कास्ट द्वितीय और कॉरपाेरेट सियापा तृतीय. मेक मी रिच : मीटियोर्स प्रथम, ब्लू रॉक द्वितीय और बेयर बुल तृतीय.

Next Article

Exit mobile version