डकरा में बिरसा मुंडा की जयंती मनायी गयी
रैयत विस्थापित मोर्चा द्वारा डकरा स्थित मोर्चा कार्यालय में धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती मनायी गयी.
डकरा. रैयत विस्थापित मोर्चा द्वारा डकरा स्थित मोर्चा कार्यालय में धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर रैयत विस्थापित मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता सहित अन्य लोगों ने बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण किया. इसके बाद उपस्थित लोगों ने भी पुष्पांजलि अर्पण किया. मौके पर जगरनाथ महतो, रामलखन गंझू, अमृत भोगता, नरेश गंझू, प्रभाकर गंझू, शिवनारायण लोहरा, राजेंद्र उरांव, विनय उरांव, बिनोद मुंडा, आनंद तुरी, संजय तुरी, शिवा गंझू, भीम भोगता, उपेंद्र कुमार, भुनेश्वर उरांव, सुनील कुमार चौहान, सिकंदर चौहान, प्रकाश गंझू, अर्जुन गंझू, अजीत कुमार, फलिन्दर गंझू, रवि चौहान, शिवम सिंह, दिनेश गंझू, देव गंझू, रोहन चौहान, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
