Ranchi News: बाइकर्स गैंग ने महिला से छीनी चेन

लालपुर थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा चौक के पास अपराधियों ने वर्धमान कंपाउंड निवासी महिला के गले से सोने की चेन छीन ली.

By PRABHAT GOPAL JHA | June 5, 2025 12:37 AM

रांची. लालपुर थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा चौक के पास अपराधियों ने वर्धमान कंपाउंड निवासी महिला के गले से सोने की चेन छीन ली. वारदात को बाइक सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया है. घटना मंगलवार की रात नौ बजे की है. घटना को लेकर महिला ने अज्ञात अपराधियों पर लालपुर थाने में केस दर्ज कराया है.

पुलिस कर रही है जांच

इस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला के अनुसार वह पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा कर वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान घटनास्थल पर बाइक सवार दो अपराधी पीछे से आये और चेन छीन ली. घटना के बाद महिला ने स्कूटी से अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन अपराधी तेज रफ्तार में भाग निकले. राजधानी में चेन छिनतई की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है. बाइकर्स गैंग लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है