Political news : बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर झामुमो-राजद की बैठक छह को पटना में होगी
पार्टी की ओर से मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू व विनोद पांडेय जायेंगे. हेमंत सोरेन ने दोनों नेताओं को तेजस्वी से बात करने के लिए किया अधिकृत.
रांची.
बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर झामुमो छह अक्तूबर को पटना में राजद के तेजस्वी यादव के साथ बैठक करेगा. पार्टी के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू व पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय को बातचीत करने के लिए अधिकृत किया है. ये दोनों छह को ही पटना जायेंगे. गौरतलब है सितंबर में हेमंत सोरेन ने पटना में वोटर अधिकार रैली के दौरान राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात की थी. हालांकि, उस दौरान सीट को लेकर बात नहीं हुई थी. पर पटना एयरपोर्ट में झामुमो के कार्यकर्ताओं ने सीएम से मिलकर बिहार में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग की थी और ज्ञापन भी सौंपा था.बिहार में 12 सीटों पर झामुमो कर रहा है दावेदारी
बिहार विधानसभा चुनाव में झामुमो सीमावर्ती जिलों में चुनाव लड़ने की तैयारी में है. कम से कम 12 सीटों पर झामुमो तैयारी कर रहा है. सूत्रों ने बताया कि महागठबंधन से इस बार झामुमो 12 सीटों की मांग करेगा. इसके पीछे पार्टी का तर्क है बिहार के सीमावर्ती जिलों में पार्टी का जनाधार है. पूर्व में पार्टी के विधायक भी वहां से रहे हैं. पार्टी द्वारा बिहार के तारापुर, कटोरिया, मनिहारी, झाझा, बांका, ठाकुरगंज, रूपौली, रामपुर, बनमनखी, जमालपुर, पीरपैंती और चकाई सीट की मांग की जायेगी. इन सीटों पर पार्टी के कार्यकर्ता भी हैं और प्रत्याशी भी.बिहार में हमारा जनाधार है : विनोद पांडेय
पार्टी सूत्रों ने बताया कि झारखंड में वर्ष 2024 के चुनाव में राजद व कांग्रेस को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया गया था. इस कारण ज्यादा सीट भी निकली. इसी तरह बिहार में भी झामुमो अधिक सीट की मांग करेगा. पार्टी को उम्मीद है कि जैसे झारखंड में सीटों का बंटवारा किया गया था, वैसे ही बिहार में भी महागठबंधन सीटों का बंटवारा करेगा. पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि बिहार में हमारा जनाधार है, तो हमारा दावा भी बनता है. हम महागठबंधन में इस बात को रखेंगे. उम्मीद है कि महागठबंधन के सहयोगी भी हमारी बातों पर ध्यान देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
