झारखंड में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कारोबारी प्रेम प्रकाश को किया गिरफ्तार, घर से बरामद हुए एके47

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में बड़ी कार्रवाई करते हुए चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को ईडी ने प्रेम प्रकाश (पीपी) के अरगोड़ा स्थित वसुंधरा अपार्टमेंट और हरमू हाउसिंग कॉलोनी के किराये के मकान पर छापेमारी की. पीपी के आवास से ईडी ने एके 47 बरामद किये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2022 11:26 AM

Jharkhand News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में बड़ी कार्रवाई करते हुए चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को ईडी ने प्रेम प्रकाश (पीपी) के अरगोड़ा स्थित वसुंधरा अपार्टमेंट और हरमू हाउसिंग कॉलोनी के किराये के मकान पर छापेमारी की. मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) को पूछताछ के लिए बुधवार को बुलाया था. लेकिन उसके नहीं आने के बाद देर शाम आवास से प्रेम प्रकाश को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें कि बुधवार को छापेमारी के दौरान प्रेम प्रकाश के आवास से एके47(Ak 47) बरामद किया गया था, जिसे ईडी ने जब्त कर लिया है.

ईडी कार्यालय में ही होगा मेडिकल टेस्ट

प्रेम प्रकाश का मेडिकल टेस्ट हीनू स्थित ईडी कार्यालय में ही कराया जाएगा. इसके लिए मेडिकल टीम को कार्यालय बुलाया गया है. डॉक्टर विवेक विद्यार्थी की टीम मेडिकल परीक्षण करेगी. ईडी ने सर्दी – खांसी जैसी हेल्थ समस्या को देखते हुए एहियातन कोविड जांच कराने का फैसला किया है. मेडिकल टीम में कोविड जांच दल भी साथ गए हैं.

बुधवार को ऐसे शुरू हुई छापेमारी

ईडी की टीम प्रेम प्रकाश के वसुंधरा अपार्टमेंट में सुबह करीब छह बजे दो इनोवा गाड़ियों से पहुंची थी. अपार्टमेंट के मुख्य गेट पर पहुंचते ही सबसे पहले दो अधिकारियों ने गेट खोलने आये बिल्डिंग के सिक्यूरिटी गार्ड के मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया. इसके बाद टीम प्रेम प्रकाश के आठवें तल्ले के फ्लैट नंबर- 802 में दाखिल हुई. यहां कमरे को खंगालना शुरू किया. करीब छह घंटे तक छह सदस्यीय टीम अंदर रही. दोपहर करीब 12:35 बजे सभी बाहर निकले. छापेमारी के बाद अफसर फाइलों और पेपर्स को पीठ पर लटकाने वाले बैग में डाल कर ले जाते देखे गये. इस दौरान मीडिया के किसी भी सवालों का अफसरों ने कोई जवाब नहीं दिया. ज्ञात हो कि इडी की टीम ने गत 18 मई को भी प्रेम प्रकाश के इन्हीं ठिकानों पर छापेमारी की थी.

तीन बजे दोनों बॉडीगार्ड को लेकर मौके पर पहुंची

पीपी के हरमू स्थित घर में छापेमारी चल रही थी और टीम अंदर थी. मेन गेट का दरवाजा भीतर से लॉक था. इसे तभी खोला जाता था, जब किसी अधिकारी को कार में बैठकर बाहर जाना होता था. दोपहर बाद करीब तीन बजे झारखंड पुलिस सफेद कलर की बोलेरो जीप में दोनों जवानों को लेकर पहुंची. रात करीब 10:30 बजे इडी की टीम यहां से निकली.

Also Read: ईडी की छापेमारी में प्रेम प्रकाश के घर से मिले दो AK47, झारखंड में रांची समेत 18 ठिकानों पर कार्रवाई जारी

हरमू स्थित आवास के अलमीरा में थे हथियार

इडी की टीम वसुंधरा अपार्टमेंट से निकलने के बाद हरमू आवास बोर्ड के एच थ्री के/07 स्थित यूके झा के किराये में लिए गये घर शैलोदय पहुंची. यहां हर कमरे को खंगाला गया. इस दौरान अलमीरा के दो दराज में रखी दो एके-47 और कारतूस मिले. हालांकि बाद में जानकारी मिली कि हथियार पुलिस के दो बॉडीगार्ड के हैं.

एसबीआइ अफसरों को जगा ले गयी थी इडी

इडी की टीम छापेमारी के दौरान आर्थिक गतिविधियों की संलिप्तता की संभावना को देखते हुए अपने साथ भारतीय स्टेट बैंक के दो अधिकारियों को भी साथ ले गयी थी. बुधवार की सुबह पांच बजे ही बैंक के अधिकारियों को टीम ने जगाया और साथ ले गयी. बैंक के अधिकारियों को बरामद सामग्रियों में बतौर गवाह शामिल किया गया. इस बीच छापेमारी के दौरान केंद्रीय बल के जवान प्रवेश द्वार और लिफ्ट के बाहर तैनात रहे. उनकी नजर वहां आने-जानेवालों पर थी. भवन के अंदर सिर्फ उन्हीं को प्रवेश की इजाजत थी, जो वहां रह रहे थे.

चहारदीवारी फांद कैंपस में घुसी

इडी की टीम बुधवार को हरमू हाउसिंग कॉलोनी, अरगोड़ा स्थित होली एंजेल्स पब्लिक स्कूल कैंपस में सुबह छह बजे पहुंची थी. परिसर में मुख्य गेट में ताला लगे होने के टीम के अधिकारी बाउंड्री फांद कर कैंपस घुसे. परिसर स्थित बिल्डिंग के ऊपरी तल्ले में रह रहे स्टाफ ने गेट खोला, जिसके बाद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने अंदर प्रवेश किया.

स्कूल वैन के ड्राइवर को रोका गया

सुबह लगभग 7.30 बजे जब होली एंजेल्स पब्लिक स्कूल के वैन का ड्राइवर पहुंचा, तो पहले उसे परिसर में प्रवेश करने से रोका गया. जब आग्रह किया गया कि स्कूल के बच्चे नहीं आ पायेंगे, तब अंदर आने दिया गया. अंदर जब वैन को गैराज से ड्राइवर ने निकाला, तो वैन की पूरी जांच की गयी. संतुष्ट हाेने के बाद ही वैन को बाहर जाने दिया गया. स्कूल की पढ़ाई सुबह नौ बजे से शुरू हो जाती है. जब बच्चे और उनके अभिभावक स्कूल पहुंचे, तो वहां पुलिस की टीम को देख कर लोग सकते में आ गये थे.

सीए जे जयपुरियार के यहां भी पड़ा छापा

अशोक नगर में सीए जे जयपुरियार के यहां भी सुबह छह बजे से छापेमारी चल रही थी. परिसर में सिर्फ दो सीआइएसएफ के पुलिसकर्मी थे. छापेमारी में पांच से छह अधिकारी थे. हालांकि दोपहर 12 से तीन बजे के बीच इडी के पांच और अधिकारी अशोक नगर स्थित सीए के ठिकाने पर पहुंचे. दोपहर लगभग 2.40 बजे इडी के अधिकारी बाहर निकल मोबाइल पर बात करते रहे. इडी के अधिकारी जिस वाहन से पहुंचे थे, उसमें से दो वाहन चल रही छापेमारी परिसर में अंदर और तीन वाहन परिसर के बाहर ही खड़े थे.

Next Article

Exit mobile version