Bharat Bandh On July 9: भारत बंद के समर्थन में रांची में निकला मशाल जुलूस, झारखंड में दो घंटे का रहेगा चक्का जाम
Bharat Bandh On July 9: किसान और मजदूर विरोधी कानून वापस लेने की मांग को लेकर देशभर में 9 जुलाई को आम हड़ताल रहेगी. भारत बंद रहेगा. एटक और सीपीआई के नेताओं के नेतृत्व में 9 जुलाई की आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए मंगलवार को रांची में मशाल जुलूस निकाला गया. दरभंगा हाउस सीसीएल मुख्यालय से निकला जुलूस अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचा. केंद्र सरकार का पुतला दहन पर मजदूर विरोधी काला कानून वापस लेने की मांग की गयी.
Bharat Bandh On July 9: रांची-दरभंगा हाउस सीसीएल मुख्यालय से गगनभेदी नारों के साथ 9 जुलाई की हड़ताल के समर्थन में आज मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला गया. इसका नेतृत्व एटक के राज्य सचिव अशोक यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने किया. बड़ी संख्या में महिलाओं, मजदूर एवं किसानों का जुलूस पूरे शहर का भ्रमण करते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचा. वहां पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया. मजदूर विरोधी काला कानून को वापस लेने की मांग की गयी.
झारखंड में दो घंटे का रहेगा चक्का जाम
एटक और सीपीआई के नेताओं ने कहा कि झारखंड में दो घंटे का चक्का जाम रहेगा. सारे सार्वजनिक संस्थान बंद रहेंगे. मुख्य रूप से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के मजदूर विरोधी काला कानून को वापस लेने, किसानों की जमीन लूट के विरोध में और बढ़ती महंगाई के विरोध में 9 जुलाई को पूरा भारत बंद रहेगा. मशाल जुलूस में सरिता किंडो, सरिता टोप्पो, किशोर कुमार, सनी कुमार,ज्योति कुमार, राकेश पाठक सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet: झारखंड कैबिनेट की बैठक 11 जुलाई को, हेमंत सोरेन सरकार कई अहम प्रस्तावों पर लगाएगी मुहर
9 जुलाई को है भारत बंद
एटक और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने कहा कि 9 जुलाई को देश में आम हड़ताल है. पूरा भारत बंद रहेगा. देश के 25 करोड़ मजदूर हड़ताल पर रहेंगे. देश में दस करोड़ से अधिक किसान आंदोलन में हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें: ‘झारखंड में शराब बेचेंगे होमगार्ड, पूर्व मंत्री रहेंगे बिना बॉडीगार्ड’ हेमंत सरकार पर आजसू नेता प्रवीण प्रभाकर का तंज
ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन सरकार की बड़ी सौगात, रांची सदर अस्पताल में विकसित होगा रेडियोलॉजी हब, झारखंड के मरीजों को होंगे ये फायदे
ये भी पढ़ें: जमशेदपुर के टाटा पावर कर्मियों के लिए खुशखबरी! वेज रिवीजन पर हुआ समझौता, वेतन में 25 हजार तक की वृद्धि
