भगवान बिरसा मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज
प्रखंड के कमड़े स्थित फुटबॉल मैदान में बिरसा मुंडा खेल समिति द्वारा आयोजित भगवान बिरसा मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया.
रातू.
प्रखंड के कमड़े स्थित फुटबॉल मैदान में बिरसा मुंडा खेल समिति द्वारा आयोजित भगवान बिरसा मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन प्रखंड प्रमुख संगीता देवी, आदिवासी विकास परिषद के महासचिव डॉ लक्ष्मण उरांव व युवा नेता ओमशंकर गुप्ता ने किक मार व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. प्रतियोगिता का उदघाटन मैच एसएसबी टेंडर व आरा नामकोम के बीच खेला गया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के दिन होगा. समारोह में सभी अतिथियों ने कहा कि खेल से तन व मन स्वस्थ रहता है. वहीं दूसरी ओर रोजगार की भी असीम संभावना है. सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलना चाहिए. मौके पर मुखिया नीलम तिर्की, सृष्टि तिर्की, मुख्य संरक्षक राजेश लकड़ा, अध्यक्ष अमित लकड़ा, सचिव सुधीर किस्पोट्टा व आशीष रोबिन आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
