Jharkhand: अधिवक्ता राजीव कुमार के घर और भाई के राइस मिल पर बंगाल पुलिस का छापा, मिले कई अहम दस्तावेज

बंगाल पुलिस ने कल हाईकोर्ट के वकील राजीव कुमार के घर छापा मारा. कोलकाता पुलिस की टीम सर्च वारंट लेकर 3 बजे रांची पहुंची और रात 11.25 बजे तक छापेमारी की. इसके अलावा उनके भाई के राइस मिल पर भी छापा पड़ा.

By Sameer Oraon | August 5, 2022 6:24 AM

रांची : कोलकाता में गिरफ्तार झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार के रांची स्थित घर, दफ्तर व भाई की राइस मिल पर पश्चिम बंगाल की पुलिस ने गुरुवार को छापा मारा. इस दौरान स्थानीय पुलिस भी साथ थी. कोलकाता पुलिस की टीम सर्च वारंट लेकर दिन के करीब तीन बजे रांची पहुंची थी और छापेमारी रात 11.25 बजे के करीब समाप्त हुई.

टीम ने राजीव कुमार के डोरंडा थाना क्षेत्र के गौरीशंकर नगर स्थित घर और उनके छोटे भाई अनीश के तुपुदाना औद्योगिक क्षेत्र स्थित शाकंभरी राइस मिल में जांच की. टीम ने राइस मिल में लगे सभी कंप्यूटर की जांच की. इस क्रम में कुछ अहम तथ्य मिले हैं. कंप्यूटर से कई महतवपूर्ण दस्तावेज मिले.

बंगाल पुलिस सूत्रों के अनुसार, पैसे के निवेश, संपत्ति के दस्तावेज आदि का डाटा पुलिस ने लिया. इसके अलावा गौरीशंकर नगर स्थित घर व दफ्तर से कंप्यूटर, लैपटॉप, आई-फोन समेत कई अन्य सामान बरामद किये गये. इसके अलावा जमीन और अचल संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं. बंगाल पुलिस इसकी जांच कर रही है.

शाकंभरी राइस मिल को नौ करोड़ रुपये में अनीश कुमार ने खरीदा था. उस वक्त आरोप लगा था कि इसमें पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप का पैसा लगा है. इसकी जांच झारखंड सीआइडी ने शुरू की थी.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version