सावित्री पूजा कर रही महिलाओं पर मधुमक्खियों ने किया हमला*दर्जन भर व्रती महिलाएं घायल

रातू चट्टी स्थित रथ मेला टांड़ में वट सावित्री व्रत कर रही महिलाओं में उस समय भगदड़ मच गयी, जब देवी मंडप से सटे पीपल वृक्ष के मधुमक्खियों ने व्रतियों पर हमला कर दिया.

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | May 26, 2025 10:01 PM

रातू.

रातू चट्टी स्थित रथ मेला टांड़ में वट सावित्री व्रत कर रही महिलाओं में उस समय भगदड़ मच गयी, जब देवी मंडप से सटे पीपल वृक्ष के मधुमक्खियों ने व्रतियों पर हमला कर दिया. सोमवार को दोपहर 1.30 बजे मधुमक्खियों ने हमला किया. जिससे अफरा-तफरी मच गयी. व्रती महिलाएं इधर-उधर भागने लगीं. मधुमक्खियों के डंक से लगभग एक दर्जन व्रती घायल हो गयीं. दो सुहागिनें पूजा स्थल में ही बेहोश होकर गिर पड़ी. देखते-ही-देखते पूरा पूजा स्थल खाली हो गया. इनमें से कई घायल व्रती अपने सुविधानुसार निजी अस्पताल पहुंची, जहां उनका चिकित्सकों ने इलाज किया. आशंका व्यक्त की जा रही है कि पूजा के दौरान अगरबत्ती के धुएं व बच्चों के द्वारा पत्थर मारने से मधुमक्खी भड़क गये. घायलों में इतवार बाजारटांड़ निवासी नंदनी देवी, पूजा कुमारी, बेबी देवी आदि शामिल हैं. जबकि कुछ व्रतियों का नाम पता नहीं चल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है