Ranchi News : 20 दिन हर हाल में सदन में मौजूद रहें, तैयारी के साथ पहुंचे मंत्री : सीएम

Ranchi News : बजट सत्र को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सत्ता पक्ष के मंत्रियों व विधायकों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 12:37 AM

रांची. बजट सत्र को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सत्ता पक्ष के मंत्रियों व विधायकों के साथ बैठक की. इसमें बजट सत्र को लेकर रणनीति बनायी गयी. बैठक में सीएम श्री सोरेन ने कहा कि बजट सत्र 20 दिनों का है. इस 20 कार्य दिवस में हर विधायक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें.उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान 11 अनुदान की मांगों पर चर्चा होगी. सदन में मनी बिल आयेगा, ऐसे में विधायक इसकी गंभीरता को समझें. उन्होंने कहा कि मंत्री भी पूरी तैयारी के साथ सदन में पहुंचे.

तथ्यों को जुटाकर सदन में पहुंचें

श्री सोरेन ने कहा कि मंत्रियों को जवाब देने के लिए कुछ अतिरिक्त विभाग भी आवंटित है. उससे संबंधी तथ्यों को जुटाकर सदन में पहुंचे. कांग्रेस के प्रभारी के राजू का कहना था कि सदन के अंदर गठबंधन में समन्वय हो. बैठक में तय किया गया कि राज्यपाल के अभिभाषण पर सत्ता पक्ष की ओर से झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी और कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है