वोट की राजनीति करनेवालों से रहें सावधान : नवीन जायसवाल

रातू प्रखंड के तिगरा स्थित कोयल नदी में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बननेवाली पुल के शिलान्यास समारोह

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | April 16, 2025 10:34 PM

रातू.

वोट के नाम पर राजनीति करनेवालों से बचने की जरूरत है. मैंने विकास के नाम पर वोट मांगे थे और उसे अमली जामा पहनाने में लगा हूं. कई दशक पहले बने इस तिगड़ा नदी का पुल जर्जर है, यह कभी भी धराशायी हो सकता है. मैंने तिगड़ा और बिजुलिया के ग्रामीणों से जो वादा किया था, उसे आज पूरा किया हूं. उक्त बातें हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने बुधवार को रातू प्रखंड के तिगरा स्थित कोयल नदी में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बननेवाली पुल के शिलान्यास समारोह में कही. उन्होंने कहा कि झारखंड में वर्तमान सरकार ने कई तरह के मनमोहक वादे कर उसे पूरा नहीं की. हेमंत सरकार वृद्धों और दिव्यांगों के साथ अन्याय कर रही है. जिन्हें सबसे ज्यादा सहारा की जरूरत है, उनके हक को मारकर अपनी राजनीति चमकाने में लगाया जा रहा है. जो मंत्री संविधान की शपथ लेकर राज कर रहे हैं, वे संविधान से ऊपर शरीयत को बता रहे हैं. ऐसे राजनेताओं से बचने की जरूरत है. इससे पूर्व उन्होंने नारियल फोड़कर पुल का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि जेम्स बॉन खलखो, अनिमा देवी, बीगल पाहन, मनोज उरांव, भुगलू पाहन, अमित गोप, मिथलेश कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. संचालन भाजपा एसटी मोर्चा के मुकेश भगत ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है