युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, झारखंड के इस बैंक में 400 पदों पर बहाली, 300 कर्मियों का प्रमोशन भी जल्द!
Bank Jobs 2026: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में मार्च 2026 तक 400 खाली पदों पर भर्ती होगी. साथ ही बैंक में कार्यरत करीब 300 कर्मियों और पदाधिकारियों को जल्द प्रमोशन मिलेगा और संविदा पर काम कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटरों को स्थायी किया जाएगा. झारखंड के 16 लाख खाताधारियों के साथ बैंक का कारोबार बढ़ रहा है.
Bank Jobs 2026: बैंक में काम करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में 400 पदों पर बहाली होने वाली है. ये प्रक्रिया मार्च 2026 तक पूरी कर ली जाएगी. ये बातें झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक की चेयरमैंन विभा सिंह ने कही है. वह सोमवार को बिष्टुपुर स्थित झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के दुर्गोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करने रांची से आयी हुई थीं.
300 कर्मियों और पदाधिकारियों भी जल्द मिलेगी प्रोन्नति
झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक की चेयरमैन विभा सिंह ने कहा है कि को-ऑपरेटिव बैंक में कार्यरत करीब 300 कर्मियों और पदाधिकारियों को जल्द प्रोन्नति मिलेगी. वहीं, करीब 400 खाली पदों पर मार्च 2026 तक बहाली ली जायेगी. साथ ही संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों को स्थायी किया जायेगा. इस पर बोर्ड की सहमति मिल चुकी है.
Also Read: SSC CGL परीक्षा के कदाचार में बड़ा गैंग शामिल, कई छात्र थे संपर्क में, सेटिंग कर सेंटर तक बदलवाये
झारखंड के 16 लाख लोग हैं बैंक में खाताधारी
विभा सिंह ने ये बातें ‘प्रभात खबर’ से बातचीत में कहीं. विभा सिंह ने बताया कि यह बैंक वर्ष 2022-23 में 90 करोड़ घाटे में था. इसमें सकल एनपीए 52 फीसदी था, जो अब घटकर नौ फीसदी पहुंच गया है. इसी तरह शुद्ध एनपीए 22 फीसदी था, जो अब मात्र तीन फीसदी बचा है. वर्ष 2024-25 और 2025-26 में मुनाफा बढ़ने के साथ पहली बार बैंक ने 28 करोड़ रुपये आयकर का भुगतान किया है. फिलहाल इस बैंक में झारखंड के 16 लाख खाताधारी हैं और वर्तमान में साढ़े चार हजार करोड़ का कारोबार है.
Also Read: बातचीत से इनकार पर बौखलाये माओवादियों का हल्ला-बोल, झारखंड समेत पांच राज्यों में इस दिन बुलाया बंद
