बंद समर्थकों ने दुकानें बंद करायी, सड़कों को किया जाम

बंद का समर्थन क्षेत्र के आदिवासी संगठनों ने भी किया

By KEDAR MAHTO BERO | June 4, 2025 10:05 PM

बेड़ो.

केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली फ्लाई ओवर रैंप मामले को लेकर झारखंड बंद को लेकर बेड़ो भी बंद रहा. बंद का समर्थन क्षेत्र के आदिवासी संगठनों ने भी किया. वहीं सैकड़ो महिलाओं व पुरुष सड़क पर उतरे और बेड़ो की दुकानों, बैंक, प्रखंड सह अंचल कार्यालय को भी बंद कराया. वहीं महावीर चौक, बेड़ो बाइपास, लोहरदगा रोड, समेत अन्य चौक-चौराहों पर बांस-बल्ली लगाकर सड़क जाम कर दी. जिससे लंबी दूरी के वाहन समेत सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे. आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. वहीं लोगों ने महावीर चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. इधर बंद को लेकर बेड़ो एसडीएम सह सीओ प्रताप मिंज, थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान, नरकोपी के थाना प्रभारी नागेश्वर साव व जिला बल के जवान गश्त करते रहे.

बेड़ो, महावीर चौक में रांची-गुमला व बेड़ो-लोहरदगा मार्ग को जाम करते बंद समर्थक.

बंद का रातू में रहा असर

रातू.

सिरमटोली फ्लाइओवर रैंप को लेकर सरना समिति का आहूत रांची बंद का असर रातू में भी देखा गया. बुधवार सुबह से ही जगह-जगह सड़कें जाम कर दी गयी. समर्थकों ने थाना क्षेत्र के रातू चट्टी में आदिवासी विकास परिषद के पास एनएच-75 पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छोटी-बड़ी किसी भी तरह की वाहनों को आने-जाने से रोक दिया गया. हालांकि सभी दुकानें खुली हुई थीं. जाम समर्थकों ने सड़क पर ही खिचड़ी बनाकर सामूहिक भोजन किया. थाना प्रभारी रामनारायण सिंह के समझाने के बाद जाम को हटा लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है