Political news : बाबूलाल जी का आरोप आधारहीन व गैरजिम्मेदाराना : झामुमो

झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही के सिद्धांतों पर काम कर रही है.

By RAJIV KUMAR | September 21, 2025 12:20 AM

रांची.

झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के आरोप को आधारहीन और राजनीतिक साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष में रहते हुए भी गैरजिम्मेदाराना आरोपों से जनता को गुमराह करने की नाकाम कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही के सिद्धांतों पर काम कर रही है. एसीबी के दफ्तर में सुरक्षा या रिकॉर्ड से जुड़ा जो भी मसला सामने आया है, उस पर सरकार आवश्यकतानुसार आगे बढ़ेगी. बाबूलाल जी के पास अगर सबूत है, तो सरकार को उपलब्ध करायें. सरकार आवश्यकतानुसार कार्रवाई करेगी. भाजपा के आदेश से नहीं, यह सरकार नीति से चलती है.श्री पांडेय ने कहा कि भाजपा, विशेषकर बाबूलाल मरांडी, बिना किसी ठोस तथ्य के संवेदनशील विषयों को तूल देकर प्रशासनिक कामकाज में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने याद दिलाया कि भ्रष्टाचार और फाइलों के गायब होने की घटनाएं भाजपा शासन के दौरान हुईं, जिन पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई.

जबकि हेमंत सरकार ने राज्य में पारदर्शी व्यवस्था लागू की है और सरकारी विभागों में ई-ऑफिस व डिजिटलीकरण के जरिये रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के लिए ठोस कदम उठाए हैं.

श्री पांडेय ने कहा कि भाजपा नेता बेबुनियाद बयानबाजी छोड़कर रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभायें. झारखंड की जनता जानती है कि किसने राज्य को लूट का अड्डा बनाया और कौन ईमानदारी से विकास के लिए काम कर रहा है. यही वजह है कि भाजपा को सत्ता से बेदखल कर जनता ने अपना भरपूर आशीर्वाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व को दिया है, वह भी एक बार नहीं, लगातार दो बार.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है