राष्ट्र विरोधियों का स्लीपर सेल बन रहा झारखंड, बाबूलाल मरांडी का सरकार पर बड़ा हमला

Babulal Marandi Attacks Hemant Soren: झारखंड के नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री के यान पर जोरदार हमला बोला है. बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर राष्ट्रविरोधी तत्वों का समर्थन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि झारखंड राष्ट्र विरोधियों का स्लीपर सेल बन रहा है.

By Mithilesh Jha | September 28, 2025 8:59 PM

Babulal Marandi Attacks Hemant Soren: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने रविवार को कहा कि झारखंड राष्ट्र विरोधियों का स्लीपर सेल बन रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा लद्दाख में गिरफ्तार सोनम वांगचुक (Sonam Wanghchuk) के पक्ष में दिये गये बयान पर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री ने यह कड़ी प्रतिक्रिया दी.

आये दिन झारखंड से गिरफ्तार हो रहे देशद्रोही आतंकी – बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इंडी गठबंधन की राज्य सरकारों ने देशद्रोहियों को पनाह देने, उनको समर्थन और संरक्षण देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. झारखंड भी आज देशद्रोहियों का स्लीपर सेल बन चुका है. उन्होंने कहा कि आये दिन जांच एजेंसियां राज्य से देशद्रोही आतंकियों को गिरफ्तार कर रही है.

Babulal Marandi Attacks Hemant Soren: वांगचुक के भड़काऊ भाषण की वजह से आगजनी हुई, लोगों की मौत हुई

झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कथित सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरण संरक्षण की आड़ में देश को खंडित करने की साजिश रच रहे सोनम वंगचुक ने भड़काऊ भाषण देकर युवाओं को उकसाया. इसी का परिणाम था कि आगजनी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. जनहानि भी हुई.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सोनम वांगचुक ने वीडियो जारी कर चीन के बारे में क्या कहा था?

झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वांगचुक की मानसिकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वांगचुक ने वीडियो जारी कर कहा था कि यदि चीन के सैनिक लेह-लद्दाख की ओर से देश में घुसने की कोशिश करेंगे, तो वे (सोनम वांगचुक) चीन को रास्ता दिखाने का काम करेंगे.

18 साल पहले वांगचुक पर किस देश की मदद का लगा था आरोप?

भाजपा नेता ने कहा कि वर्ष 2007 में जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी, तब प्रशासन ने वांगचुक पर विदेशी धन का दुरुपयोग कर देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त होने और चीन की मदद करने का आरोप लगाया था. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन को वांगचुक के वीडियो/बयानों को देखना-सुनना और वर्ष 2007 में लिखे गये लेह के मजिस्ट्रेट के पत्र को पढ़ना चाहिए.

Babulal Marandi Attacks Hemant Soren: जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं सीएम हेमंत सोरेन?

इतना ही नहीं, नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से पूछा कि हेमंत सोरेन जनता को बतायें कि राष्ट्रविरोधी सोच रखने वाले का समर्थन करना कितना सही है? देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त वांगचुक का समर्थन कर मुख्यमंत्री जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं?

इसे भी पढ़ें

दुर्गा पूजा के लिए पूरे झारखंड में सुरक्षा बढ़ायी, रांची में 5000 से अधिक जवान तैनात

रांची के सदर अस्पताल में बवाल, परची कटाने कहा, तो भड़के परिजन, डॉक्टर और स्टाफ से की बदतमीजी, 4 हिरासत में

2 दिन बाद बंगाल की खाड़ी में बनेगा लो प्रेशर एरिया, 7 दिन तक कैसा रहेगा मौसम, यहां जानें

रांची के डोरंडा थाने में सुबह 9 बजे सांप मिलने से हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू