Political New : आदिवासियों के नकली हितैषी बाबूलाल, कार्तिक उरांव का नाम लेने से भी कर रहे परहेज : कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि आदिवासी समुदाय के साथ छल-कपट की राजनीति करने वाली भाजपा आदिवासियों की हितैषी बनने का प्रयास कर रही है.
रांची (संवाददाता). प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि आदिवासी समुदाय के साथ छल-कपट की राजनीति करने वाली भाजपा आदिवासियों की हितैषी बनने का प्रयास कर रही है. आदिवासियों के हित की बात करने वाले बाबूलाल मरांडी सिरमटोली फ्लाइओवर का नामकरण होने के बाद भी बाबा कार्तिक उरांव का नाम लेने से परहेज कर रहे हैं. यह आदिवासी जन भावनाओं का अपमान है.
कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि फ्लाइओवर का उदघाटन गुप्त तरीके से नहीं, बल्कि डंके की चोट पर किया गया है. गुपचुप तरीके से कार्य करना भाजपा के सिद्धांतों में शामिल है. सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव राजभवन भेज कर भाजपा पूर्व में ही अपना चेहरा दिखा चुकी है. जबकि, महागठबंधन की सरकार अपने वादे पूरे करती है. बाबा कार्तिक उरांव फ्लाइओवर से आदिवासियों को भड़का कर रोटी सेकने वालों की राजनीतिक मंसूबे पर चोट पहुंची है. उन्होंने कहा कि आदिवासी अस्मिता, आस्था, परंपरा व भावनाओं को महागठबंधन सरकार बखूबी समझती है. आदिवासी भावनाओं को समझ कर ही राष्ट्रीय स्तर पर सरना धर्म कोड लागू करने की लड़ाई छेड़ी गयी है. सरना धर्म कोड को लटकाने के खिलाफ बाबूलाल जी को अपने केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष विरोध दर्ज करना चाहिए.छह दिनी प्रवास पर आज रांची आयेंगे कांग्रेस प्रभारी
रांची. कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू छह दिवसीय प्रवास पर सात जून को रांची आ रहे हैं. प्रवास के दौरान वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के साथ राज्य के विभिन्न जिलों के कार्यक्रमों व बैठकों में हिस्सा लेंगे. वह आठ जून को सिमडेगा व चाईबासा, नौ जून को रामगढ़ व बोकारो, 10 जून को लातेहार व चतरा, 12 जून को लोहरदगा व गुमला में जिलाध्यक्षों, जिला पर्यवेक्षकों, यूएलबी पर्यवेक्षकों, ब्लॉक अध्यक्षों, ब्लॉक पर्यवेक्षकों और मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. श्री राजू 11 जून को रांची में पेसा नियमों पर परामर्श व एससी नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे. 12 जून की रात श्री राजू बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
