बाबा साहेब की मनायी गयी पुण्यतिथि

आंबेडकर कॉलोनी में डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी

By JITENDRA RANA | December 6, 2025 7:37 PM

पिपरवार.

ऑल इंडिया एससी-एससी/ ओबीसी इंपलाई को-ऑर्डिनेशन कांउसिल पिपरवार क्षेत्र के तत्वावधान में शनिवार को आंबेडकर कॉलोनी में डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर लोगों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. लोगों ने सामूहिक रूप से समाज में शिक्षा, समानता व एकता के प्रति जागरूकता का संकल्प लिया. काउंसिल के सीसीएल अध्यक्ष इकबाल हुसैन ने कहा कि डॉ आंबेडकर ने दलितों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया. वे शिक्षा और सामाजिक समानता के प्रबल समर्थक थे. अध्यक्षता रतन लाल व संचालन अंकुश राम ने किया. मौके पर राजेंद्र गुप्ता, रामचंद्र उरांव, अशोक महतो, जेपी महाराज, अजय राम, मथुरा मंडल, शिव प्रसाद चौहान, चंदन शर्मा, बीरू मुंडा, ललन करमाली, दीपक कुमार, रौशन कुमार, विजय राम, प्रकाश लोहार, सागर कुमार, किरण देवी, बबीता देवी, सुनिता देवी, अंजु देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है