रतनलाल अशोक व दिलनवाज बने जीएम यूनिट के सचिव
राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की बैठक पिपरवार में गुरुवार को राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई.
पिपरवार. राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की बैठक पिपरवार में गुरुवार को राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर यूनियन के महामंत्री राजेश कुमार सिंह ने सदस्यों से मजदूरों की समस्याओं का समाधान कर संगठन को मजबूत करने व सदस्य संख्या बढ़ाने का आग्रह किया. उन्होंने मजदूरों से भी अपने अधिकारों के लिए एकजुट रहने की अपील की. बैठक में सर्वसम्मति से अशोक परियोजना व जीएम यूनिट कमेटी का गठन किया गया. अशोक परियोजना की नवगठित कमेटी में लखन साव अध्यक्ष व रतनलाल सचिव बनाये गये. वहीं, जीएम यूनिट कमेटी में पवन कुमार महतो अध्यक्ष व दिलनवाज अंसारी सचिव बनाये गये. संचालन रतनलाल ने किया. मौके पर विजय कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, केके चतुर्वेदी, भीम प्रसाद मेहता, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार, मुबारक, सोनू कुमार, मनोज गुप्ता, शिव नारायण चौधरी, शिव नारायण महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
