Ranchi News : बेटे के अपराध से शर्मसार पिता ने वट-सावित्री पूजा के दिन कर ली आत्महत्या

बेटे पर चेन छिनतई का था आरोप, घर आकर पीड़ित परिवार के हंगामा करने से तनाव में थे मृतक अमित जायसवाल

By SHRAWAN KUMAR | May 27, 2025 12:49 AM

वरीय संवाददाता, रांची. रातू रोड के आर्यपुरी निवासी अमित जायसवाल (35 वर्ष) ने आत्मग्लानि में आकर सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि कुछ दिन पहले इंद्रपुरी में एक महिला के साथ चेन छिनतई की घटना हुई थी. जब पीड़ित को पता चला कि इस अपराध में अमित के पुत्र प्रिंस जायसवाल का नाम जुड़ा है, तो वह सीधे अमित के घर पहुंचा और वहां जोरदार हंगामा किया. इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में चर्चा होने लगी कि प्रिंस ने ही चेन की चोरी की है. बेटे की इस करतूत से परेशान अमित जायसवाल मानसिक तनाव में रहने लगे. सोमवार की सुबह उनकी पत्नी रिंकी जायसवाल वट-सावित्री पूजा करने गयी थी, उस समय अमित घर में अकेले थे. इसी दौरान उन्होंने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जब रिंकी जायसवाल घर लौटी, तो उसने अमित को फंदे से लटका हुआ पाया. मोहल्ले वालों की मदद से उन्हें रिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से प्रिंस जायसवाल फरार बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अमित जायसवाल पेशे से चालक थे. परिजनों के अनुसार, आत्मग्लानि के कारण अमित काफी दिनों से तनाव में थे. पोस्टमार्टम के बाद उनके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है