प्रखंडों में आर्सेनिक एल्बम 30 दवा का वितरण

आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देश पर द होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, रांची चैप्टर आर्सेनिक एल्बम-30 दवा का वितरण कर रहा है. बुधवार को रांची के सभी प्रखंडों में यह दवा वितरण के लिए उपलब्ध करायी गयी.

By Prabhat Khabar | May 28, 2020 6:18 AM

रांची : आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देश पर द होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, रांची चैप्टर आर्सेनिक एल्बम-30 दवा का वितरण कर रहा है. बुधवार को रांची के सभी प्रखंडों में यह दवा वितरण के लिए उपलब्ध करायी गयी. संबंधित बीडीअो को एसोसिएशन के सचिव डॉ राजीव कुमार व लाइफ सेवर्स के अतुल गेरा ने यह दवा दी. अब प्रखंड स्तर के स्वास्थ्य कर्मियों के जरिये दवा का वितरण अाम लोगों के बीच होगा. वहीं सिविल सर्जन (रांची), डॉ विजय प्रसाद को भी दवा की 730 फाइल उपलब्ध करायी गयी है. यह दवा सदर अस्पताल के सफाई कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों व डॉक्टरों को मिलेगी. गौरतलब है कि यह दवा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है.

Next Article

Exit mobile version