Ranchi News : अनिल टाइगर हत्याकांड : स्कॉर्पियो से अपराधियों का किया पीछा, बाइक में धक्का मारने से गिरा था एक आरोपी
अनिल टाइगर की हत्या और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा
रांची. कांके चौक पर बुधवार को दिन के 3.30 जब अनिल टाइगर की गोली मारी गयी थी, तब वहां कुछ प्रत्यक्षदर्शी भी मौजूद थे. इन्होंने बताया कि घटना के दौरान अनिल एक झोपड़ीनुमा होटल में बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहे थे. इस दौरान कांके रोड से एक अपाची बाइक में सवार दो लोग आये और उन्होंने अपनी बाइक कांके चौक पर रोकी. बाइक के पीछे बैठे युवक की पीठ पर एक बैग था. बैग लेकर युवक होटल की ओर बढ़ा और खाने के लिए भात देने की मांग की. जब तक होटल वाला भोजन लाने जाता, इसी दौरान आरोपी ने अनिल टाइगर को गोली मार दी.
बाइक पर सवार होकर भागने लगा
घटना के बाद गोली मारने वाला शूटर भागकर बाइक के पास पहुंचा और बाइक पर सवार होकर रिंग रोड पर रांग साइड से मनातू की ओर भागने लगा. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने स्कॉर्पियो से बाइक सवार दोनों आरोपियों का पीछा किया. इसके बाद स्कॉर्पियो के चालक ने मनातू के पास बाइक में पीछे से धक्का मारकर पीछे बैठे आरोपी को गिरा दिया. इस दौरान बाइक चला रहा आरोपी पिस्टल से फायरिंग करते हुए दाहिने ओर भागने लगा. जबकि बाइक से गिरने के बाद एक आरोपी को प्रत्यक्षदर्शियों ने पकड़ लिया था. इस दौरान उसकी जमकर पिटाई गयी. इसी बीच वहां पुलिस पहुंच गयी, जिसके बाद गिरफ्तार आरोपी को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंप दिया. पुलिस उसे एक गाड़ी में बैठाकर रातू की ओर ले गयी. लेकिन आरोपियों के साथ पुलिस का कहां एनकाउंटर हुआ, इसकी जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों को नहीं थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
