रक्षाबंधन फुटबॉल टूर्नामेंट में अनाया स्पोर्टिंग विजयी

युवा संगल क्लब सालहन के तत्वावधान में आयोजित रक्षाबंधन फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अनाया स्पोर्टिंग ओरमांझी ने जीत लिया.

By JITENDRA | August 10, 2025 9:22 PM

अनगड़ा.

युवा संगल क्लब सालहन के तत्वावधान में आयोजित रक्षाबंधन फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अनाया स्पोर्टिंग ओरमांझी ने जीत लिया. रोमांचक फाइनल मुकाबले में अजीत ब्रदर्स व अनाया स्पोर्टिंग निर्धारित समय तक 1-1 गोल से बराबरी पर रही. बाद में टाईब्रेकर में अनाया स्पोर्टिंग ने 3-2 से खिताब जीत लिया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि फुटबॉल विश्व का सबसे लोकप्रिय है. खेल से नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. खेल हमारी भावनाओं का पोषण करता है. पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि हमें खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना है. मौके पर भाजपा के सुरेंद्र महतो, रामनाथ महतो, अनुराधा मुंडा, डॉ रिझू नायक, आतिश महतो, जलनाथ चौधरी, मोहसिन खान, डॉ दिनेश कुमार, रोहित करमाली, विरेंद्र भोक्ता, सिकंदर अंसारी मौजूद थे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में अध्यक्ष राजू नायक, मनक करमाली, दीपक मुंडा, दुर्योधन नायक, श्रवण मुंडा, दुर्गा मुंडा, सूरज मुंडा आदि ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है