Ranchi news अंजुमन इस्लामिया ने अल्पसंख्यक अधिवक्ताओं को किया सम्मानित

अंजुमन इस्लामिया की ओर से अल्पसंख्यक अधिवक्ताओं के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

रांची. अंजुमन इस्लामिया की ओर से अल्पसंख्यक अधिवक्ताओं के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसका आयोजन लीगल सेल की ओर से अधिवक्ता इकबाल, हैदर अली, वैजुर रहमान, रजाउल्लाह अंसारी, नसर इमाम, कमर इमाम, अरशद खान, गुफरान, शीश आलम, हसमद कोटवार, अहसन, सुल्तान खान, सरफराज खान, तबरेज अख्तर, सरफराज अख्तर, मति-उद्दीन, सिम्मी, आबरू, रुखसाना इस्लाम, जाहिदा परवीन, खलील अंसारी, फहीम अख्तर, मिनहाज, एहसान अंसारी, जिशान काजमी, इम्तियाज अशरफ, ज्याउल्लाह, जाबिर, रशीद, एनाम, अफाक रसीदी, इनायत, आजम, सलीम खान, असद आलम, अजहर खान के अलावा वरीय अधिवक्ता मुख्तार खान, हाफिज अंसारी, अब्दुल कलाम रशीदी, मुमताज खान, हुमायूं रशीद, खैरुल्लाह समेत अन्य शामिल है. इन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किया गया. सम्मान समारोह में अंजुमन इस्लामिया के महासचिव डॉ तारिक हुसैन, उपाध्यक्ष नौशाद, अयुब राजा खान, शाहीन अहमद, वसीम, सज्जाद बबलू, नूर आलम, नदीम अख्तर, नकीब, जावेद अख्तर व साजिद उमर सहित अन्य उपस्थित थे. लीगल सेल के संयोजक शाहिद अख्तर टुकलू ने कहा कि इस सेल की ओर से कई मामलों का निबटारा करा दिया गया. उन्होंने कहा कि मुफ्ती तल्हा नदवी ने शरीयती मामलों में इस सेल के साथ मिलकर कई मामलों का निबटारा कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MUNNA KUMAR SINGH

MUNNA KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >