कोरोना से मृत महिला का शव लेने गये एंबुलेंस ड्राइवर ने रजिस्टर में लिखा लावारिस शव, दिन भर भटकते रहे परिजन

कोरोना से संक्रमित न्यू मधुकम के एक महिला की मृत्यु शुक्रवार को हो गयी. इसके बाद हेहल अंचल से परिजनों को फोन आया कि जिस महिला की मृत्यु हुई है, वह कोरोना पॉजिटिव है. उनका अंतिम संस्कार आप न करायें, जिला प्रशासन करवायेगा.

By Prabhat Khabar | August 8, 2020 11:21 PM

रांची : कोरोना से संक्रमित न्यू मधुकम के एक महिला की मृत्यु शुक्रवार को हो गयी. इसके बाद हेहल अंचल से परिजनों को फोन आया कि जिस महिला की मृत्यु हुई है, वह कोरोना पॉजिटिव है. उनका अंतिम संस्कार आप न करायें, जिला प्रशासन करवायेगा.

इसके बाद एंबुलेंस आया और मृतका के शव को लेकर रिम्स के शीतगृह चला गया. परिजन जब शनिवार को रिम्स पहुंचे और बताया कि कल शाम को एक शव आया है. उसका अंतिम संस्कार करवाना है. इस पर रिम्स के कर्मचारियों ने परिजनों से मृतका का नाम व पता पूछा. परिजनों ने नाम व पता बताया. तब रिम्स के कर्मचारियों ने कहा कि इस नाम की किसी महिला का शव रिम्स में नहीं है.

इसके बाद परिजनों के होश उड़ गये. परिजनों की मानें, तो जब उन्होंने हेहल सीओ से संपर्क किया तो कई बार संपर्क करने के बाद भी सीओ ने फोन नहीं उठाया. मृत महिला के पुत्र ने बताया कि बाद में जब मामले की छानबीन की गयी, तो पाया गया कि जिस एंबुलेंस ड्राइवर ने शव को रिम्स लाया, उसने मृतका के नाम व पता की जगह पर लावारिस लाश लिख दिया था. इस कारण शव नहीं मिल रहा था. अब शव मिल गया है. प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा है कि जिस दिन अंतिम संस्कार किया जायेगा, परिजनों को सूचना दे दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version