झारखंड विधानसभा में गूंजा अमन साव के एनकाउंटर का मामला, सरयू राय ने सरकार से मांगी ये जानकारी
Gangster Aman Saw: झारखंड विधानसभा में सरयू राय ने अमन साव एनकाउंटर मामले में स्पष्ट जानकारी सदन में रखने को कहा है. वहीं, मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा है कि हमारी पुलिस ऐसे अपराधियों से सख्ती से निपटेगी.
रांची : झारखंड विधानसभा में मंगलवार को सदन की कार्यवाही के 11 वें दिन गैंगस्टर अमन साव के एनकाउंटर का मामला उठा है. जदयू विधायक सरयू राय ने इस मामले पर सरकार से सपष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि कैसे उसका एनकाउंटर हुआ है, इसकी पूरी डिटेल्स जानकारी सदन में रखनी चाहिए. वहीं, मंत्री ने कहा कानून व्यवस्था से ऊपर उठने वालों को हमारी पुलिस सख्ती से निपटेगी. सोमवार को पलामू में गैंगेस्टर अमन साव पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया.
सरकार को स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए: सरयू राय
सदन में जमशेदपुर पश्चिमी से विधायक सरयू राय ने कहा कि आज के सभी मीडियो चैनलों में प्रमुखता से खबर आयी कि अपराधी अमन साव को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. सरकार को इस पूरी घटना पर स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए. वहीं, इस मामले पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि झारखंड में कानून का राज है. पुलिस अपने तरीके से लड़ रही है. आत्मरक्षा में गोली चलाना गलत नहीं है. जो कानून व्यवस्था से बड़े बनेंगे, उसे हमारी पुलिस और सरकार सख्ती से निपटेगी.
पढ़ें प्रभात खबर की प्नीमियम स्टोरी: Magadha Empire : वैशाली की नगरवधू आम्रपाली, जिसके प्रेमसंबंध मगध के राजाओं से थे ; उसने संन्यास क्यों लिया?
रांची और हजारीबाग में गोलीकांड में आया था अमन साव का नाम
अमन साव का नाम रांची के कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा और हजारीबाग एनटीपीसी के अधिकारी कुमार गौरव पर हुई गोलीबारी से जुड़ रहा था. इसी सिलसिले में पूछताछ के लिए पुलिस के जवान रायपुर से रांची ला रहे थे. इस दौरान अपराधी अमन साव पुलिस के जवानों से हथियार छीनकर भागने लगा. जवाबी कार्रवाई में पुलिस के जवानों ने गोली चली दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. सोमवार को ही सदन में रांची विधायक सीपी सिंह ने झारखंड डीजीपी की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिये थे.
