WUSHU : ताउलु में तीसरे स्थान पर रहे रांची विश्वविद्यालय के वुशु खिलाड़ी

ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 12:06 AM

रांची. चंडीगढ़ में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में रांची विश्वविद्यालय के वुशु खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और ताउलु में तीसरा स्थान प्राप्त किया. चैंपियनशिप में रांची विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने चार गोल्ड, पांच सिल्वर और आठ ब्रांज जीते. रांची विश्वविद्यालय के लिए ग्रुप इवेंट व डबल्स के अलावा आस्था उरांव व राकेश टोप्पो ने स्वर्ण हासिल किया. वहीं, संजना, निशांत, अंजना, सुमित व तनु ने रजत, जबकि आस्था, संजना, शिवम, ललन, सोनाली, कुसुम, भास्कर, प्रीति ने कांस्य जीता. खिलाड़ियों की सफलता पर रांची विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ अजित कुमार सिन्हा, डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, कुलसचिव डॉ गुरुचरण साहू, एफओ प्रीतम कुमार, खेल संयोजक डॉ राजेश गुप्ता, शारीरिक शिक्षा निदेशक शेखर बोस ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है