Ranchi news : विश्वकर्मा पूजा के दौरान सुरक्षा को लेकर अलर्ट, सभी एसपी को टास्क
राज्य में विश्वकर्मा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आइजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार ने रिपोर्ट तैयार कर अलर्ट किया है.
रांची.
राज्य में विश्वकर्मा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आइजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार ने रिपोर्ट तैयार कर अलर्ट किया है. सभी जिलों के एसपी को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर टास्क दिया गया है. स्पेशल ब्रांच आइजी ने रिपोर्ट में लिखा है कि 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के दौरान कई जगहों पर पंडाल बनाकर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की जाती है. इस कारण भीड़-भाड़ होने की संभावना रहती है. इसके अलावा औद्योगिक प्रतिष्ठान, स्टेशन, बस स्टैंड आदि स्थानों पर धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनायी जाती है. इस दौरान पूजा के अवसर पर प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजी बजाने या आपत्तिजनक नारेबाजी को लेकर संवेदनशील स्थानों में विवाद या तनाव उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है.प्रतिमा विसर्जन के दौरान जलाशयों में निगरानी रखने की आवश्यकता
रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा देखा जाता है कि जुलूस में शामिल बहुत से युवक नशे का सेवन करते हैं तथा उन युवकों द्वारा निर्धारित मार्ग से भिन्न मार्ग में जुलूस लेकर जाने का प्रयास किया जाता है. प्रतिमा विसर्जन के दौरान जलाशयों में निगरानी रखने की आवश्यकता है. इसके अलावा असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास भी किया जा सकता है, जिस पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. स्पेशल ब्रांच ने जिलों के एसपी से पूजा पंडाल व संवेदनशील स्थल के बारे में जानकारी मांगने के साथ-साथ असामाजिक तत्वों के बारे में जानकारी मांगी है, ताकि गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. स्पेशल ब्रांच ने विश्वकर्मा पूजा के दौरान पूर्व में घटित घटनाओं के बारे भी जानकारी जिलों के एसपी को उपलब्ध करायी है.
जिलों के एसपी को इन प्रमुख बिंदुओं पर दिया गया है टास्क
– अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक कर विवादित बिंदुओं पर समाधान करें.
-जिला प्रशासन सोशल मीडिया ग्रुप पर निगरानी रखे.-लाउड स्पीकर और डीजे पर आपत्तिजनक गाना बजाने वालों पर नजर रखी जाये.
-अवैध शराब, जुआ के अड्डे और प्रतिबंधित मांस की बिक्री किये जाने वाले अड्डे पर छापेमारी की जाये.-वैसे स्थान जहां छेड़खानी व छिनतई होने की संभावना हो, वहां पर विशेष नजर रखी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
