कृषि मंत्री ने केनाभिट्ठा में पुल की रखी आधारशिला

प्रखंड के नेहालू केनाभीट्ठा गांव स्थित नदी में बुधवार को मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत पुल निर्माण की आधारशिला रखी.

By KEDAR MAHTO BERO | October 3, 2025 9:46 PM

बेड़ो.

प्रखंड के नेहालू केनाभीट्ठा गांव स्थित नदी में बुधवार को मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत पुल निर्माण की आधारशिला रखी. उक्त सड़क खिरदाभट्ठी-केनाभिट्ठा रोड व लापुंग मेन रोड को जोड़ेगा. पहान कुतलो मुंडा व पलटू मुंडा ने पुजार लिट्टू उरांव से पूजा करायी. मंत्री ने कहा कि गांव की हर बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य किया जा रहा है. गांव के विकास के लिए हर जरूरी निर्माण कार्य प्राथमिकता से कर रही हूं. मौके पर जिप सदस्य बेरोनिका उरांव, उपप्रमुख मोद्दसिर हक, मुखिया वीरेंद्र भगत, पंसस विदेश मुंडा, आशा रानी पन्ना, शंभु बैठा, अमजद खान, मुस्ताक अंसारी, फहीमुल हक व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है