Ranchi news : आगमन के साथ ही क्रिसमस गैदरिंग की होगी शुरुआत

आगमन में अब चंद दिन ही बचे हैं. 30 नवंबर से आगमन काल की शुरुआत होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2025 9:23 PM

रांची.

आगमन में अब चंद दिन ही बचे हैं. 30 नवंबर से आगमन काल की शुरुआत होगी. इस अवसर पर ईसाई आत्मिक व भौतिक दोनों ही रूपों में यीशु मसीह के जन्मपर्व के लिए खुद को तैयार करेंगे. आगमन के साथ ही क्रिसमस गैदरिंग का दौर भी शुरू होगा. विभिन्न चर्च समुदायों में तैयारी चल रही है. झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के कुलदीप तिर्की ने बताया कि रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत के युवा संघ के द्वारा सात दिसंबर को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन होगा. यह आयोजन प्रभात तारा मैदान धुर्वा में होगा, जिसमें 34 पेरिशों के लोग शामिल होंगे. सात दिसंबर को ही सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस के विश्वासी संत पॉल्स कैथेड्रल में कटनी पर्व में शामिल होंगे. 13 दिसंबर को झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के तत्वावधान में क्रिसमस कार्निवल का आयोजन होगा. इसमें सभी चर्च के यूथ शामिल होंगे. कार्निवल लोयला मैदान से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी. इसके अगले दिन 14 दिसंबर को मांडर के युवा क्रिसमस कार्निवाल निकालेंगे. 14 दिसंबर को जीइएल चर्च के तत्वावधान में गोस्सनर मीडिल स्कूल मैदान में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन होगा. इसी दिन (14 दिसंबर को) संत पॉल्स कैथेड्रल में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन होगा. इसके अलावा छोटानागपुर डायसिस के कडरू पेरिश में क्रिसमस गैदरिंग और कटनी पर्व 14 दिसंबर को ही मनाया जायेगा. विभिन्न चर्च के युवा गैदरिंग की तैयारी में जुटे हैं. बैठकों में कार्यक्रमों की रूपरेखा बनायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है