Ranchi School Admission: रांची के निजी स्कूलों में एडमिशन की दौड़ शुरू, मिल रहे एडमिशन फॉर्म

रांची के निजी स्कूलों में 11वीं क्लास में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध है. फॉर्म शुल्क 500 से 2500 रुपये में उपलब्ध है. कई स्कूलों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन होगा. कई स्कूलों में फर्स्ट टर्म परीक्षा में मिले मार्क्स के आधार पर एडमिशन हो रहा है.

By Prabhat Khabar | June 13, 2022 12:54 PM

Ranchi School Admission : राजधानी के निजी स्कूलों में 11वीं क्लास में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध है. फॉर्म शुल्क 500 से 2500 रुपये में उपलब्ध है. कई स्कूलों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन होगा. कई स्कूलों में फर्स्ट टर्म परीक्षा में मिले मार्क्स के आधार पर एडमिशन हो रहा है.

रांची: जानिए कहां-कैसे मिलेगा एडमिशन

टेंडर हार्ट स्कूल

यहां 11वीं में नामांकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म मिल रहा है. इसका शुल्क 1000 रुपये है. नामांकन के लिए मुख्य विषय में 40 में 30 मार्क्स अनिवार्य है. प्रवेश परीक्षा में सफल छात्रों का एडमिशन होगा. साइंस में 60 और आर्ट्स में 30 सीटें हैं.

ब्रिजफोर्ड स्कूल

ब्रिजफोर्ड स्कूल में 11वीं के लिए फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दिया जा रहा है. फॉर्म शुल्क 1200 रुपये है. प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बाद छात्रों का एडमिशन होगा. यहां साइंस में 135, कॉमर्स में 90 और आर्ट्स में 45 सीटें हैं.

सरस्वती शिशु मंदिर

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में ऑनलाइन-ऑफलाइन फाॅर्म मिल रहा है. इसका शुल्क 1000 रुपये है़ साइंस के लिए कट ऑफ 60 फीसदी और कॉमर्स के लिए 50 फीसदी निर्धारित है. यहां साइंस में 160 और कॉमर्स में 80 सीटें हैं.

शारदा ग्लोबल स्कूल

शारदा ग्लोबल स्कूल में ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म दिया जा रहा है. नामांकन परीक्षा के आधार पर एडमिशन लिया जायेगा. फॉर्म का मूल्य 1000 रुपये है.

जेके इंटरनेशनल स्कूल

जेके इंटरनेशनल स्कूल में सात जून से ऑफलाइन एडमिशन फॉर्म दिया जा रहा है. फाॅर्म शुल्क 1000 रुपये निर्धारित है. यहां साइंस में 150 और कॉमर्स-आर्ट्स के लिए 100 सीटें हैं.

जीएंडएच स्कूल

जीएंडएच स्कूल में 500 रुपये में एडमिशन फॉर्म उपलब्ध है. प्रवेश परीक्षा में मिले मार्क्स के आधार पर विद्यार्थियों का एडमिशन होगा. यहां साइंस में 100 और कॉमर्स में 50 सीटें हैं.

एसबीएम कमड़े

एसबीएम स्कूल में स्कूल में मिले मार्क्स के आधार पर एडमिशन लिया जा रहा है. फॉर्म 1000 रुपये में ऑफलाइन उपलब्ध है. यहां साइंस में 100 और कॉमर्स-आर्ट्स में 50-50 सीटें हैं.

विकास विद्यालय

विकास विद्यालय में प्रीबोर्ड और फर्स्ट टर्म परीक्षा में मिले मार्क्स के आधार पर विद्यार्थियों का एडमिशन हो रहा है. एडमिशन फॉर्म स्कूल में 2500 रुपये में उपलब्ध है.

कैंब्रियन पब्लिक स्कूल

कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में तीनों संकाय के लिए एडमिशन फॉर्म मिल रहा है. फॉर्म शुल्क 1000 रुपये है. विद्यार्थियों का एडमिशन इंटरव्यू और कट ऑफ मार्क्स के आधार पर लिया जा रहा है.

लेडी केसी रॉय स्कूल

लेडी केसी रॉय स्कूल में 1500 रुपये शुल्क लेकर नामांकन फॉर्म दिया जा रहा है. यह फॉर्म ऑफलाइन उपलब्ध है. टर्म-1 परीक्षा में मिले मार्क्स के आधार पर विद्यार्थियों का एडमिशन हो रहा है.

डीएवी आलोक

डीएवी आलोक में ऑफलाइन और ऑनलाइन फॉर्म 800 रुपये शुल्क पर उपलब्ध है. साइंस के लिए 75 प्रतिशत और कॉमर्स के लिए 70 प्रतिशत कट ऑफ निर्धारित किया गया है.

विद्या विकास स्कूल

विद्या विकास स्कूल में एडमिशन फाॅर्म ऑफलाइन मिल रहा है. इसका शुल्क 800 रुपये निर्धारित है. यहां साइंस और कॉमर्स में विद्यार्थियों का एडमिशन होगा.

डीएवी नंदराज

डीएवी नंदराज में ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म उपलब्ध है. 10वीं बोर्ड परीक्षा में साइंस के लिए 75 प्रतिशत, कॉमर्स के लिए 60 प्रतिशत और आर्ट्स के लिए 50 फीसदी अंक जरूरी है. यहां साइंस के लिए 150, कॉमर्स और आर्ट्स के लिए 50-50 सीटें उपलब्ध हैं.

ऑक्सफोर्ड स्कूल

ऑक्सफोर्ड स्कूल में एडमिशन फाॅर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल रहा है. इसका शुल्क 2000 रुपये निर्धारित है. प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बाद छात्रों का एडमिशन होगा.

मनन विद्या स्कूल

मनन विद्या स्कूल में 11वीं में एडमिशन के लिए फॉर्म मिल रहा है. फॉर्म शुल्क 1000 रुपये निर्धारित है. एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल रहा है. साइंस के लिए 10वीं परीक्षा में 80 प्रतिशत और कॉमर्स के लिए 75 प्रतिशत अंक निर्धारित है. यहां साइंस और कॉमर्स के लिए 240 सीटें हैं.

डीएवी हेहल

डीएवी हेहल में डायरेक्ट एडमिशन 10 जून से शुरू है. फर्स्ट टर्म परीक्षा में साइंस में 85, कॉमर्स में 80 और आर्ट्स में 75 प्रतिशत मार्क्स जरूरी है. हालांकि 10वीं बोर्ड के फाइनल रिजल्ट में साइंस में 85, कॉमर्स में 75 और आर्ट्स में 75 प्रतिशत मार्क्स जरूरी है. एडमिशन फाॅर्म ऑनलाइन व ऑफलाइन मिल रहा है.

विवेकानंद विद्या मंदिर

विवेकानंद विद्या मंदिर में ऑनलाइन और ऑफलाइन एडमिशन फाॅर्म उपलब्ध है. इसका शुल्क 500 रुपये है. एडमिशन फाॅर्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 जून है.

सरला-बिरला स्कूल

सरला-बिरला स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन फाॅर्म दिया जा रहा है. इसका शुल्क 2000 रुपये निर्धारित है. टर्म-1 एग्जाम के रिजल्ट के आधार पर प्रोविजनल एडमिशन लिया जा रहा है. यहां साइंस में 200, कॉमर्स में 150 और आर्ट्स के लिए 50 सीटें हैं.

Next Article

Exit mobile version