रंगारंग कार्यक्रम के साथ मना आदर्श उच्च विद्यालय वार्षिकोत्सव
वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया.
खलारी. आदर्श उच्च विद्यालय शांतिनगर में वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीसीएल एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता व विशिष्ट अतिथि रामनारायण चौधरी पुलिस उपाधीक्षक, राजन सिंह राजा, बुकबुका के मुखिया पारस नाथ उरांव उपस्थित थे. प्रधानाध्यापक आस्कर टोप्पो ने अतिथियों को सम्मानित किया. मुख्य अतिथि द्वारा इंटरमीडिएट और माध्यमिक परीक्षा 2025 में श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सभी अतिथि गणों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक फादर हिलारियुस तिग्गा ने किया. वहीं विद्यालय की वार्षिक परीक्षा के श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय की विवरणी शिक्षक पवन कुमार चंद्रवंशी ने दी. उन्होंने बताया कि आदर्श उच्च विद्यालय की स्थापना 01 फरवरी 1982 में हुई थी. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यालय के कार्यक्रम की प्रशंसा कर आश्वासन दिया कि सीसीएल द्वारा बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में विकास हेतु विद्यालय को और भी मदद मिलेगी. मौके पर प्रमोद प्रसाद, विक्रम सिंह, सुमन खलखो, हेमा माधुरी, नैंसी लकड़ा, रेणु टोप्पो, रेणु गिरि, सुनित किस्पोट्टा, सुजीत भेंगरा, वैशाली साहु आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
