झारखंड में संगठित अपराध को रोकने के लिए बना एक्शन प्लान, जानें कैसा है पूरा रोडमैप

संगठित अपराध पर नियंत्रण के लिए सीआइडी एडीजी प्रशांत सिंह ने एक्शन प्लान तैयार किया है.

By Prabhat Khabar | September 2, 2021 2:02 PM

रांची : राज्य में संगठित अपराध पर नियंत्रण के लिए सीआइडी एडीजी प्रशांत सिंह ने एक्शन प्लान तैयार किया है. एडीजी के निर्देश पर बुधवार को सीआइडी एसपी कार्तिक एस ने सीआइडी मुख्यालय में राज्य के सभी डीसीबी प्रभारी और सीआइडी डीएसपी सहित अन्य अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की.

बैठक में कहा गया कि पुलिस मैनुअल के तहत सभी थाना क्षेत्रों में अपराध से संबंधित शैली की जानकारी डीसीबी शाखा में होगी. इसे तैयार करते समय अपराधियों की सूची भी तैयार हो. इसके लिए 20 दिन का समय दिया गया है.

सीआइडी के अधिकारियों के अनुसार संगठित अपराध से संबंधित पूरी जानकारी और गिरोह से जुड़े लोगों की जानकारी एकत्र करने के बाद अपराध रोकने में सीआइडी को सहायता मिलेगी. वहीं अपराधियों पर निगरानी के साथ फरार अपराधियों पर कार्रवाई हो सकेगी.

Next Article

Exit mobile version