Ranchi News : लोहा चोरी करने आये आरोपी बाइक छोड़ कर भागे, जब्त

निर्माणाधीन फ्लैट परिसर से लोहा चोरी करने आये थे

By SHRAWAN KUMAR | March 24, 2025 4:28 AM

रांची. सदर थाना के बांधगाड़ी स्थित कृष्णा सिंह के निर्माणाधीन फ्लैट परिसर से ऑटो व बाइक से लोहा चोरी करने पहुंचे चार लोगाें में से एक अपना बाइक छोड़ कर भाग गया. कृष्णा सिंह ने उस बाइक को सदर थाना के हवाले कर दिया है. प्राथमिकी में उन्होंने लिखा है कि एक ऑटो व बाइक से चार लोग लोहा चोरी करने पहुंचे थे. उन लोगों ने फ्लैट से लोहा चोरी कर ऑटो में लोड कर लिया था. जब कृष्णा सिंह ने उन्हें रुकने के लिए कहा, तो वे लोग ऑटो में लोड लोहा को लेकर भाग गये, जबकि पकड़े जाने के डर से उन चार चोरों में से एक ने अपनी बाइक वहीं छोड़ दी. फ्लैट मालिक ने बाइक के मालिक सहित चार के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बाइक के नंबर के आधार पर सदर पुलिस बाइक मालिक सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है