आकाश ज्वेलर्स के मालिक पर गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मोरहाबादी के एदलहातु से आरोपी को पकड़ा

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | June 13, 2025 10:30 PM

प्रतिनिधि, रातू.

सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 162/25 का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने मोरहाबादी के एदलहातु रामनगर निवासी चंदन कुमार सिंह (22) पिता अशोक सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि उसका एक अन्य सहयोगी एदलहातू निवासी विक्की कुमार पिता स्व नरेश दास फरार है. उसके पास से कांड में प्रयुक्त एक अवैध कट्टा और मोटरसाइकिल जेएच 01 एफजेड 1781 को भी जब्त कर लिया गया है. उस पर 18 अप्रैल को चटकपुर सिंह मार्केट में आकाश ज्वेलर्स के मालिक बसंत कुमार (55) पिता स्व दामोदर राम से उनके दुकान के गल्ले से रुपये लूटपाट के दौरान गोली मार कर जख्मी करने का आरोप है. चंदन और विक्की शातिर किस्म के अपराधी हैं. चंदन गोंदा थाना कांड संख्या 55/25 में जेल जा चुका है. उक्त जानकारी वरीय आरक्षी अधीक्षक चंदन सिन्हा ने पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि बसंत कुमार, पंडरा ओपी इलाके के ओझा मार्केट स्थित विकास नगर के रहनेवाले हैं.

छापेमारी में थे शामिल :

डीएसपी अरविंद कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानेदार रामनारायण सिंह, अवर निरीक्षक संतोष यादव, नवीन शर्मा, अनुरंजन कुमार, छोटू कुमार, सशस्त्र बल के जवान आदि शामिल थे.

पुलिस ने मोरहाबादी के एदलहातु से आरोपी को पकड़ाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है