Ranchi News: मारपीट और हमला का आरोप, पांच पर केस

सैनिक कॉलोनी निवासी महिला गीता झा की शिकायत पर पांच नामजद सहित अन्य अज्ञात पर बुधवार को लालपुर थाना में केस दर्ज किया गया है.

By PRABHAT GOPAL JHA | May 29, 2025 12:38 AM

रांची. सैनिक कॉलोनी निवासी महिला गीता झा की शिकायत पर पांच नामजद सहित अन्य अज्ञात पर बुधवार को लालपुर थाना में केस दर्ज किया गया है. इसमें घर में बंद कर मारपीट करने और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया है. दर्ज केस में अशोक खलखो, रूपम खलखो, विक्की खलखो, सोनू कच्छप और निर्मल खलखो को आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ईंट से सिर पर हमला कर घायल कर दिया

शिकायतकर्ता महिला के अनुसार वह करमटोली स्थित एक जमीन पर काम करने के लिए गयी थी. लेकिन इसी दौरान आरोपी पक्षों ने उसके साथ मारपीट की और ईंट से सिर पर हमला कर घायल कर दिया. इसी दौरान आरोपी पक्षों ने महिला से कहा कि जाओ जमीन मालिक को कह देना कि पहले 20 लाख रंगदारी देनी होगी. इसके बाद ही आगे काम करने दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है