एसीसी क्लब मैदान हो गया बदहाल

खलारी प्रखंड के बुकबुका पंचायत क्षेत्र में स्थित एसीसी क्लब मैदान आज बदहाल हो गया है.

By DINESH PANDEY | October 31, 2025 10:06 PM

प्रतिनिधि, खलारी.

खलारी प्रखंड के बुकबुका पंचायत क्षेत्र में स्थित एसीसी क्लब मैदान आज बदहाल हो गया है. यह मैदान जो कभी पूरे प्रखंड क्षेत्र का सबसे सुंदर और आकर्षक खेल मैदान हुआ करता था. मैदान की समतल जमीन, हरी घास और उसके चारों ओर की साफ-सुथरी व्यवस्था इसे एक मिनी स्टेडियम का रूप देती थी. 90 के दशक तक इस मैदान की देखरेख तत्कालीन एसीसी कंपनी करती थी. मैदान के पश्चिम दिशा में क्लब की दर्शक दीर्घा और दक्षिण दिशा में एसीसी स्कूल की गैलरी इसकी सुंदरता को और बढ़ाती थी. बाद में मैदान के पूर्व में सीमेंट कामगार को-ऑपरेटिव ने एक हाई स्कूल की स्थापना की. जो वर्तमान में डीएवी स्कूल के रूप में संचालित है. इस मैदान में राज्य स्तरीय फुटबाॅल व क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होते थे. कोलकाता के मोहन बागान और ईस्ट बंगाल जैसे प्रसिद्ध क्लबों के खिलाड़ी भी यहां खेल चुके हैं.

90 के दशक के बाद से मैदान का दोहन शुरू :

समय के साथ मैदान का रखरखाव बंद हो गया. 90 के दशक के बाद से इसका केवल दोहन होता रहा. वर्तमान में मैदान के दो भाग में निजी स्कूल संचालित हैं, जो मैदान का उपयोग करते हैं. सुबह-शाम यहां स्थानीय बच्चों और युवाओं की भीड़ रहती है. देर शाम नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है. मैदान के दक्षिणी और पश्चिमी भाग की नाली पूरी तरह जाम हो चुकी है. जिसके कारण बारिश के दिनों में मैदान का एक चौथाई हिस्सा दलदल में बदल जाता है. वाहन सीखने वाले लोग भी यहां गाड़ी चलाते हैं, जिससे मैदान की जमीन उबड़-खाबड़ हो गयी है. इस वर्ष की लंबी बारिश के बाद पूरे मैदान में घास बड़े-बड़े हो गये हैं. जिससे खिलाड़ियों को खेलने में परेशानी हो रही है. ग्रामसभा की ओर से मैदान के चारों ओर पेवर ब्लाॅक बिछाने और फेंसिंग करने का प्रस्ताव जिला मुख्यालय को भेजा गया है. जिले के तत्कालीन उप विकास आयुक्त भी मैदान का निरीक्षण कर चुके हैं. लोगों को सरकारी स्तर पर ठोस पहल कर मैदान को बेहतर करने की उम्मीद है.

31 खलारी 02:- बदहाल होता खलारी का एसीसी क्लब मैदान.

एक समय राज्य स्तरीय खेलों का केंद्र रहा मैदान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है