Ranchi news : विनय चौबे की पत्नी से घर जाकर एसीबी ने की पूछताछ
पूछताछ के दौरान एसीबी को बताया गया है कि मेरे पास आय से अधिक संपत्ति नहीं है. जितने भी ट्रांजेक्शन हुए हैं और किये गये सभी वैद्य माध्यम से किये गये हैं
::: आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला::: रांची . शराब घोटाला केस में निलंबित आइएएस विनय चौबे की पत्नी स्वपना संचिता से बुधवार को एसीबी की टीम ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने से जुड़े केस में पूछताछ की. एसीबी की टीम यह पूछताछ उनके घर जाकर की. एसीबी को केस के अनुसंधान के दौरान इस बात की जानकारी मिली थी कि स्वप्ना संचिता विनय सिंह की कंपनी में पूर्व में काम करती थीं. जिसके एवज में उन्हें सेलरी मिलती थी. इस बिंदु पर भी एसीबी ने सवाल पूछे. इसके अलावा एकाउंट में ट्रांजेक्शन से संबंधित बिंदुओं पर भी पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान एसीबी को बताया गया है कि मेरे पास आय से अधिक संपत्ति नहीं है. जितने भी ट्रांजेक्शन हुए हैं और किये गये सभी वैद्य माध्यम से किये गये हैं. पूछताछ के दौरान एसीबी को कई सवालों के जवाब नहीं मिले. इसके अलावा आय-व्यय से संबंधित स्पष्ट जवाब नहीं मिले, जिसके बाद एसीबी की टीम लौट गयी. जरूरत पड़ने पर एसीबी उनसे आगे भी पूछताछ कर सकती है. उल्लेखनीय है कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में एसीबी थाना में सात लोगों के खिलाफ 24 नवंबर को केस दर्ज किया गया था. दर्ज केस में विनय चौबे, उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता, ससुर सत्येंद्रनाथ त्रिवेदी, साला शिपिज त्रिवेदी, शिपिज की पत्नी प्रियंका त्रिवेदी के अलावा सहयोगी विनय सिंह और विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह को आरोपी बनाया गया है. जांच के दौरान एसीबी बैंक स्टेटमेंट, वित्तीय गतिविधियों के विश्लेषण और संबंधित पक्षों का बयान लिया था, जिसके आधार पर एसीबी ने पाया था कि विनय चौबे प्रथम श्रेणी के लोक सेवक होने के बाद भी अवैध संसाधन और कमीशन से धन संग्रह किया है. उन्होंने परिजनों और मित्रों के सहयोग से धन को विचलित किया है. एसीबी की टीम विनय चौबे के ससुर और साल को नोटिस भेजकर पूर्व में पूछताछ कर चुकी है, लेकिन दोनों ने भी एसीबी को स्पष्ट जवाब नहीं दिये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
