Jharkhand News: 2000 रुपये रिश्वत लेते को-ऑर्डिनेटर अरेस्ट, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ले रहा था घूस

Jharkhand News: चान्हो प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के को-ऑर्डिनेटर के रूप में कार्यरत किशोर कुजूर को 2000 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम किशोर कुजूर को अपने साथ रांची ले गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2022 2:33 PM

Jharkhand News: एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) रांची की टीम ने आज गुरुवार को झारखंड के रांची जिले के चान्हो प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के को-ऑर्डिनेटर के रूप में कार्यरत किशोर कुजूर को 2000 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम किशोर कुजूर को अपने साथ रांची ले गयी है. जानकारी के अनुसार किशोर कुजूर पिछले तीन साल से चान्हो में प्रधानमंत्री आवास योजना के को-ऑर्डिनेटर के पद पर कार्यरत है और वह मांडर के करकरा गांव का रहने वाला है.

बताया जा रहा है कि रांची जिले के चान्हो प्रखंड कार्यालय में कार्यरत किशोर कुजूर ने हुरहुरी गांव निवासी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक इरशाद अंसारी से आवास निर्माण की दूसरी क़िस्त की राशि के एफटीओ के लिए 2000 रुपये घूस मांगी थी और घूस नहीं देने पर काफी दिनों से राशि का भुगतान लंबित रखा था. इस मामले की शिकायत इरशाद अंसारी ने एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) से की थी. गुरुवार को किशोर कुजूर ने फोन करके पैसा के लिये इरशाद अंसारी को प्रखंड मुख्यालय बुलाया था.

Also Read: Jharkhand News: पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास की सजा

आज लाभुक इरशाद अंसारी एसीबी द्वारा उपलब्ध कराया गया 2000 रुपये लेकर आया और दिन के करीब साढ़े ग्यारह बजे प्रखंड मुख्यालय के मुख्य गेट के अंदर पहुंचा और जैसे ही किशोर कुजूर ने इरशाद अंसारी से पैसे लिये. वहां पहले से ही मौजूद एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया. जानकारी के अनुसार किशोर कुजूर पिछले तीन साल से चान्हो में प्रधानमंत्री आवास योजना के को-ऑर्डिनेटर के पद पर कार्यरत है और वह मांडर के करकरा गांव का रहने वाला है.

Also Read: Jharkhand News: अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े कई वाहन चालकों को लूटा, राहगीरों से की मारपीट

रिपोर्ट: तौफिक आलम

Next Article

Exit mobile version