बारिश से घर का छप्पर गिरा, मलबा हटा रहा युवक गिरा, मौत
प्रखंड के खिरदा गांव में शुक्रवार को बारिश से वृद्धा फूलमनी पन्ना का कच्चे घर की छप्पर लकड़ी समेत गिर गयी.
बेड़ो.
प्रखंड के खिरदा गांव में शुक्रवार को बारिश से वृद्धा फूलमनी पन्ना का कच्चे घर की छप्पर लकड़ी समेत गिर गयी. जिससे घर में रखा सामान मलबे में दब कर बर्बाद हो गया. वृद्धा ने बताया कि बेटा बसंत पन्ना घर के अंदर का मलबा हटाने के दौरान आंगन में गिर गया. जिससे उसे शरीर में अंदरुनी चोटें आयी व उसका कमर टूट गया. इसी बीच शनिवार को सुबह उसकी मौत हो गयी. वृद्धा ने बताया कि बसंत उसका एकलौता बेटा था. जिसके दो बच्चे हैं. मृतक अपने पीछे वृद्ध मां, पत्नी ज्ञानी बाड़ा, बेटी कणी पन्ना, पुत्र आशीष पन्ना को छोड़ गया है. सूचना मिलने पर पूर्व मुखिया बुधराम बाड़ा पीड़ित के घर पहुंचे. उन्होंने शव के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहयोग किया. वहीं प्रशासन से मुआवजा व हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.बेड़ो, बारिश में घर का गिरा छप्पर.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
