Ranchi News : बिशप स्कूल में एआइ के उपयोग पर कार्यशाला

बिशप स्कूल, बहुबाजार में विज्ञान विषय में एआइ उपकरणों के उपयोग पर कार्यशाला हुई.

By MUNNA KUMAR SINGH | August 24, 2025 1:13 AM

रांची. बिशप स्कूल, बहुबाजार में विज्ञान विषय में एआइ उपकरणों के उपयोग पर कार्यशाला हुई. आइसीएसई स्कूलों के लगभग 150 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया. विद्यालय के प्राचार्य आइए जैकब ने कहा कि एआइ हमारे द्वारा लिखे गये संकेतों के आधार पर टेक्स्ट, चित्र और वीडियो तैयार करता है. एआइ उपकरण सटीक और सूचनात्मक उत्तर तैयार करता है. उन्होंने शिक्षकों से इसका प्रयोग सावधानी से करने की बात कही. इस अवसर पर डॉ क्षमा स्वर्णकार, स्वर्णेंदु घोष, आशीष प्रकाश उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है